इंदौर में सस्ते प्लॉट का झांसा देकर 35 लाख ठगे, पत्नी पर उड़ाए सारे पैसे
इंदौर विकास प्राधिकरण (आइडीए) की योजना में सस्ते भूखंड और संपत्ती में निवेश का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले एक ठग को अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के विरुद्ध धोखाधड़ी, हेराफेरी का प्रकरण दर्ज किया गया है।
Publish Date: Wed, 02 Jul 2025 07:18:42 PM (IST)
Updated Date: Wed, 02 Jul 2025 07:18:42 PM (IST)
इंदौर में सस्ते प्लॉट का झांसा देकर 35 लाख ठगेनईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर विकास प्राधिकरण (आइडीए) की योजना में सस्ते भूखंड और संपत्ती में निवेश का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले एक ठग को अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के विरुद्ध धोखाधड़ी, हेराफेरी का प्रकरण दर्ज किया गया है। बीए पास इस ठग के विरुद्ध प्रयागराज में भी शिकायतें दर्ज है।
यूपी का रहने वाला है ठग
डीसीपी (अपराध) राजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक आरोपित का नाम राजीव कुमार विश्वकर्मा निवासी आइडीए कॉलोनी स्कीम-134 है। मूलत: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले राजीव ने श्रीराम इन्फ्रा के नाम से रीयल इस्टेट कंपनी बना ली थी। आरोपित प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने, शेयर ट्रेडिंग और निवेश संबंधित व्यवसाय बताता था। उसने लोगों को आइडीए की योजना में सस्ते प्लॉट दिलाने का झांसा दिया और करीब 35 लाख रुपये ले लिए।
ठगी राशि से कर्जा उतारा
पुलिस ने पिछले साल आकाश बंसल की शिकायत पर केस दर्ज किया। प्रकरण दर्ज होते ही आरोपित फरार हो गया। बुधवार को पुलिस ने राजीव को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बताया कि निवेशकों से ठगी राशि से कर्जा उतार दिया। पत्नी की डिलीवरी और खरीदारी में रुपये खर्च हो गए। डीसीपी के मुताबिक आरोपित से पूछताछ चल रही है। उसकी संपत्ती की जानकारी जुटाई गई है।
इसे भी पढ़ें... शराब पीकर पत्नी को पीटता था, वीडियो बनाकर गर्लफ्रेंड को भेजता था, आखिर हुआ नुकसान