मैकअप आर्टिस्ट से दहेज में 50 लाख मांगे, शोरूम संचालक पति-ससुर पर केस
कीमती जेवरात दहेज में देने पर भी आरोपितों ने फ्लैट खरीदने के लिए 50 लाख रुपये की मांग की और घर से निकाल दिया।
By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Thu, 01 Jul 2021 09:02:17 AM (IST)
Updated Date: Thu, 01 Jul 2021 09:02:17 AM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। सिल्वर स्प्रिंग टाउनशिप निवासी 29 वर्षीय गुरलीन गांधी की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने दोपहिया वाहन शोरूम संचालक पति शमशेरसिंह गांधी सहित पांच के खिलाफ मारपीट, दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है। गुरलीन का आरोप है कि लाखों रुपये कीमती जेवरात दहेज में देने पर भी आरोपितों ने फ्लैट खरीदने के लिए 50 लाख रुपये की मांग की और मारपीट कर घर से निकाल दिया।
टीआइ ज्योति शर्मा के मुताबिक मैकअप आर्टिस्ट गुरलीन की नवंबर 2017 में सांताक्रुज पश्चिम मुंबई निवासी शमशेरसिंह से शादी हुई थी। उसके मुंबई में दोपहिया वाहनों का शोरूम, दो फ्लैट, दुकानें है। ससुर राजेंद्रसिंह गांधी के भी अलग फ्लैट और शोरूम है। आरोपितों ने शादी के पहले ही सहमति जताई थी कि गुरलीन मैकअप आर्टिस्ट का काम करने देंगे, लेकिन आरोपितों ने उसे छोटे फ्लैट में शिफ्ट कर दिया और परेशान करने लगे। फ्लैट खरीदने के लिए उससे 50 लाख रुपयों की मांग की गई जबकि पिता ने शादी के समय हीरे का हार, पैंडल, झुमके, चोकर, तीन हार सेट, चेन, कड़ा, मांग टीका, अंगूठियां, पांच लाख रुपये नकदी आदि दिए थे।
रिश्तेदारों को आभूषण,कीमती वस्त्र, शमशेर को चेन, अंगूठी कड़ा, सास परमजीत कौर को सोने का सेट, ससुर राजेंद्रसिंह को अंगूठी, ननद हर्षि को झुमके, दादी और नानी सास को सोने के टाप्स, दादा ससुर, मामा ससुर,देवर को सोने की अंगूठी और अन्य रिश्तेदारों को महंगे वस्त्र दिए, लेकिन आरोपित शादी के बाद से परेशान करने लगे। उसके साथ मारपीट की और जेवर भी हड़प लिए। गुरलीन का आरोप है कि पति उसके सामने निर्वस्त्र होकर मारपीट करने लगा। मुंबई पुलिस को शिकायत की लेकिन समझौता करवाकर रवाना कर दिया। पिता के साथ इंदौर आई और महिला थाने में केस दर्ज करवाया।