Indore Crime News: इंदौर में पुरानी रंजीश में 55 साल के व्यक्ति पर चाकू से हमला, मौत
Indore Crime News: पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और आरोपितों की तलाश की जा रही है। ...और पढ़ें
By Sameer DeshpandeEdited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Wed, 18 Jan 2023 11:52:33 AM (IST)Updated Date: Wed, 18 Jan 2023 11:58:21 AM (IST)

Indore Crime News: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। शहर के करीब सांवेर थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक 55 वर्षीय व्यक्ति पर चार से पांच व्यक्तियों ने चाकू से हमला किया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार दो पक्षों में पुरानी रंजीश थी। इसी के चलते चार से पांच हमलावरों ने 55 साल के गुरुदत्त सवारिया पर चाकू से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिचितों ने व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और आरोपितों की तलाश की जा रही है।
हृदयघात से 38 वर्षीय डाक्टर की मौत
हृदयघात से द्वारकापुरी क्षेत्र निवासी 38 वर्षीय डा. राधेश्याम जाट का बुधवार को निधन हो गया। वे महू सीविल अस्पताल में एनिस्थेटिस्ट के पद पर पदस्थ थे। बुधवार सुबह उनकी तबीयत बिगड़ी स्वजन उन्हें तुरंत निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनकी मौत हो गई। डा.संजय लोंढे ने बताया कि डा.जाट ने वर्ष 2021 में ही एमजीएम मेडिकल कालेज से एमडी की डिग्री हासिल की थी।काम की अधिकता थी, बताया जा रहा है कि डा.जाट महू सीविल अस्पताल के अलावा इंदौर के कई अस्पतालों में बतौर एनिस्थेटिस्ट सेवाएं देते थे। डा. हेमंत द्विवेदी ने बताया कि चार दिन पहले ही हम साथ थे। एक निजी अस्पताल में एनिस्थिसिया देने के लिए डा. जाट को बुलाया था। इस दौरान वे काफी तनाव में लग रहे थे। कार्य की अधिकता उनके चेहरे पर झलक रही थी।