
56 Dukan Indore इंदौर। 56 दुकान का कायाकल्प करने के साथ स्मार्ट सिटी कंपनी वहां लाइट एंड साउंड शो के आयोजन की भी तैयारी कर रही है। यह शो रोजाना करने की योजना है जो शाम को 15-20 मिनट के लिए होगा। 56 दुकान पर स्मार्ट ऑटोमेशन सिस्टम के तहत विशेष तरह की पिक्सी ट्यूब वाली लाइट लगाने की योजना है। त्योहार या विशेष आयोजन के दौरान इन एलईडी लाइट का संगीत से तालमेल बैठाकर भी रोशनी की जाएगी। ऐसा सिस्टम प्रदेश में कहीं नहीं है। 56 दुकान क्षेत्र में नए लाइट सिस्टम के लिए 300 से 400 नई लाइट लगाने की तैयारी है। इस संबंध में शुक्रवार को निगमायुक्त आशीष सिंह ने बैठक लेकर लाइट के आकार-प्रकार को अंतिम रूप दिया। सूत्रों के मुताबिक लाइट एंड साउंड शो और लाइट संबंधी कार्यों पर करीब सवा करोड़ रुपए खर्च होंगे। लाइट मोबाइल फोन से बंद या चालू की जा सकेगी, साथ ही पैटर्न बदला जा सकेगा। इस तरह का प्रयोग रायपुर में किया जा चुका है।
अलग-अलग रंग के जोन बनाए जा सकेंगे
स्मार्ट सिटी कंपनी यह काम मुंबई की स्पार्क इलेक्ट्रॉनिक्स को सौंपने की तैयारी में है। कंपनी के को-फाउंडर सिद्धार्थ सहाय ने बताया कि लाइट की खास बात यह है कि इसमें 56 दुकान को अलग-अलग रंग आधारित जोन के रूप में सजाया जा सकेगा। मसलन, वेलेंटाइंस डे के दिन लाल रंग, 15 अगस्त या 26 जनवरी को तिरंगा रंग आदि।
होगा अलग अनुभव
हर लाइट एक के बजाय मल्टीकलर लिए होगी जिसे थीम के हिसाब से जलाया जा सकेगा। कंपनी पदाधिकारी ने बताया कि थीम के हिसाब से लाइट को प्रोग्राम किया जा सकेगा। इस तरह यहां आने वालों लोगों को एकदम अलग अनुभव होगा। 31 दिसंबर, होली, फ्रेंडशिप डे जैसे दिनों में 56 दुकान पर अलग-अलग रंगों की लाइट होगी। क्षेत्र को रेड, व्हाइट या मल्टीकलर जोन के रूप में बनाया जा सकेगा।
56 दुकान पर डायनॉमिक लाइट एंड साउंड लगाने पर विचार हो रहा है। कंपनी को प्रोजेक्ट दिखाने को कहा गया है। उसके बाद इस पर फैसला लिया जाएगा। -आशीष सिंह, निगमायुक्त