Global Investors Summit 2023: जीआइएस में पहले दिन 90 मिनट और दूसरे दिन 60 मिनट का सत्र
Global Investors Summit 2023: समिट के दो दिनी कार्यक्रम में होंगे चार सत्र। उद्योगपतियों की पैनल चर्चा के लिए भी सत्रों का समय तय रहेगा।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Tue, 03 Jan 2023 09:23:05 AM (IST)
Updated Date: Tue, 03 Jan 2023 11:16:19 AM (IST)

Global Investors Summit 2023: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। प्रदेश में निवेश को लेकर ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआइएस) का आयोजन 11 और 12 जनवरी को होगा। दो दिनी समिट में चार सत्र आयोजित होंगे। इसमें पहले दिन शुभारंभ अवसर पर 90-90 मिनट के दो सत्र होंगे, जबकि दूसरे दिन सत्र 60-60 मिनट के रहेंगे। इस दौरान 18 विभाग अपने सेक्टर के विषय में प्रेजेंटेशन देंगे। उद्योगपति और विशेषज्ञ इन सेक्टरों पर चर्चा कर एमओयू (मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग) भी साइन करेंगे।
जीआइएस के दो दिनी कार्यक्रम में पहले दिन उद्धाटन के कारण सत्र की शुरुआत दोपहर 2 बजे और शाम 4 बजे से होगी। पहले दिन ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के पांच हाल में दो सत्र होंगे। इनमें दस विभागों में निवेश पर चर्चा की जाएगी। वहीं दूसरे दिन के दोनों सत्र सुबह 11 बजे और दोपहर 12.15 बजे से शुरू होंगे। यह सत्र चार हाल में होंगे। इनमें आठ विभागों के निवेश को लेकर मंथन होगा।
इन विभागों के सेक्टरों पर होगी चर्चा
पहला दिन : कार्यक्रम के शुभारंभ के साथ ही पहले सत्र में पांच हाल में कृषि खाद्य एवं पशुपालन विभाग की कृषि, खाद्य और डेयरी में निवेश को लेकर चर्चा की जाएगी। वहीं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पीएचइ, ऊर्जा विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के सेक्टर संबंधी चर्चा होगी। दूसरे सत्र में विज्ञान प्रौद्योगिकी, आइटी, पर्यटन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, नगरीय विकास एवं आवास विभाग में निवेश को लेकर चर्चा और एमओयू साइन होंगे।
इस तरह होंगे कार्यक्रम
पहला दिन (90 मिनट) कार्यक्रम दूसरा दिन (60 मिनट)
5 मिनट माडरेट द्वारा थीम सेटिंग 5 मिनट
10 मिनट विभाग द्वारा सेक्टर के विषय में प्रस्तुति 10 मिनट
45 मिनट क्षेत्र विशेषज्ञ और उद्योगपतियों में पैनल चर्चा 30 मिनट
25 मिनट वाद संवाद व प्रश्नोत्तर सत्र 10 मिनट
5 मिनट समापन सत्र 3 मिनट
2 मिनट वोट आफ थैक्स 2 मिनट