JEE Mains Result 2022 इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन (जेईई) मेन के परिणाम घोषित करने के बाद अब विद्यार्थी यह सोच रहे हैं कि उन्हें जेईई एडवांस में शामिल होने का मौका मिलेगा या नहीं। इस बारे में कई तरह के कयास विद्यार्थियों द्वारा लगाए जा रहे हैं। कोई सोच रहा है कि 98 पर्सेंटाइल पर भी एडवांस में शामिल हो सकेंगे तो किसी का मानना है कि 99 पर्सेंटाइल पर आने से जेईई एडवांस का रास्ता साफ हो गया।
हालांकि इन सब बातों से अलग विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसा जरूरी नहीं है कि 99 पर्सेंटाइल है तो जेईई एडवांस में शामिल हो सकेंगे। जेईई मेन में सफल होने वाले करीब ढाई लाख विद्यार्थियों को ही जेईई एडवांस में शामिल होने का मौका मिलता है। एडवांस में अगर अच्छे पर्सेंटाइल प्राप्त होते हैं, उसी के बाद आइआइटी में जाने का सपना पूरा होता है। इस बार एडवांस में किसे मौका मिलेगा यह अभी बताया नहीं जा सकता। हालांकि आइआइटी के अलावा एनआइटी और अन्य तकनीकी संस्थानों में प्रवेश का रास्ता अब खुल गया है। जिन विद्यार्थियों को जेईई मेन में 98 पर्सेंटाइल से ज्यादा आए हैं उन्हें कोई भी मनपसंद कालेज आसानी से मिल जाएगा।
परीक्षा के विशेषज्ञ डा. जीएस ठकराल का कहना है कि इस बार ज्यादा विद्यार्थी अच्छे पर्सेंटाइल लाने में सफल हुए है। कोरोना काल के मुकाबले इस बार के परिणाम अच्छे रहे हैं। इसका यह कारण भी है कि विद्यार्थियों को कक्षाओं में जाकर तैयारी करने का मौका मिला। जेईई एडवांस में भी अच्छे परिणाम की उम्मीद है। इंदौर की बात करें तो यहां कई विद्यार्थियों को इस बार बेहतर इंजीनियरिंग कालेजों में प्रवेश मिलेगा। जिन विद्यार्थियों का टारगेट शहर में रहकर पढ़ाई करना है उन्हें भी अच्छे कालेज में प्रवेश मिल जाएगा।