इंदौर, 19 जुलाई 2025: संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली संस्था "सुर संसार" अपनी पहली वर्षगांठ के अवसर पर एक भव्य संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है।
यह समारोह 20 जुलाई 2025, रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक संगीत गुरुकुल, इंद्रप्रस्थ टॉवर, सर हुकुमचंद घंटाघर चौराहा, इंदौर में आयोजित होगा।
कार्यक्रम में शहर के ख्यातिप्राप्त कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे, जिनमें श्रीमती नीता शाह, श्रीमती उषा व्यास, डॉ. किशोर काले, संदीप पडगिल, मनोज जैन (गुना), नवीन धोडपकर, दिलीप देशमुख, डॉ. शब्बीर दुबे, विकास गुरु, महेश शर्मा और सतीश मिश्रा शामिल हैं। यह आयोजन संगीत प्रेमियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव होगा, जिसमें शास्त्रीय, सुगम और लोक संगीत का संगम देखने को मिलेगा।
![naidunia_image]()
समारोह को लेकर आयोजक महेश शर्मा ने उत्साह जताते हुए कहा, "सुर संसार की पहली वर्षगांठ हमारे लिए गर्व का क्षण है। इस अवसर पर हम संगीत के माध्यम से समाज को जोड़ने और संस्कृति को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं। यह कार्यक्रम सभी संगीत प्रेमियों के लिए एक सौगात होगा।"