Raja Raghuvanshi हत्याकांड पर बनेगी फिल्म, नाम भी हुआ तय, भाई विपिन ने दी जानकारी
इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में अब एक और नई जानकारी सामने आई है। राजा रघुवंशी के परिवार ने राजा की हत्या पर फिल्म बनाने का बात कही है। राजा के भाई विपिन रघुवंशी की तरफ से यह जानकारी दी गई है, विपिन का कहना है कि फिल्म डायरेक्टर से बातचीत हो चुकी है।
Publish Date: Tue, 29 Jul 2025 06:33:35 PM (IST)
Updated Date: Tue, 29 Jul 2025 06:33:35 PM (IST)
Raja Raghuvanshi murder case पर बनेगी फिल्म।HighLights
- राजा रघुवंशी हत्याकांड पर फिल्म बनाएगा परिवार
- डायरेक्टर एसपी निम्बावत के साथ किया करार
- सोनम ने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ की हत्या
नई दुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। सहकार नगर निवासी ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्याकांड पर फिल्म बनना शुरु हो गई है। रघुवंशी परिवार ने डायरेक्टर एसपी निम्बावत के साथ करार किया है। न्यायायिक प्रक्रिया के बीच मंगलवार को को राजा के भाई विपिन और सचिन ने अपने घर पर पत्रकार वार्ता कर इस संबंध में जानकारी दी। राजा की उसकी पत्नी सोनम ने प्रेमी राज कुशवाह के इशारे आनंद, आकाश और विक्की उर्फ विशाल से हत्या करवाई थी।
यह है पूरा मामला
इंदौर में राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की 11 मई को शादी हुई थी। इसके बाद वे हनीमून मनाने के लिए 20 मई को मेघालय के शिलांग पहुंचे थे। यहां 23 मई के बाद से उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया था। इस दौरान 2 जून को राजा की लाश खाई में मिली थी और उसके शरीर पर धारदार हथियार से वार के निशान थे। इससे साफ हो गया था कि राजा की हत्या की गई है। इसके बाद सोनम की तलाश शुरू हुई थी।
9 जून को सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिली थी। इसके तुरंत बाद ही मेघालय पुलिस ने यह दावा किया था कि सोनम ने ही अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर पति राजा रघुवंशी की हत्या करवाई है। शिलांग पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से राज कुशवाह, उसके साथी विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को गिरफ्तार किया था, जो अभी शिलांग की जेल में बंद हैं।