Indore News: आलू की आधुनिक खेती और खाद्य प्रसंस्करण तकनीक को जानने गुजरात रवाना हुआ किसानों का दल
Indore News: किसान उन्नत तकनीक को सीखकर आधुनिक खेती को अपनाएं और अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Tue, 02 Mar 2021 04:49:24 PM (IST)
Updated Date: Tue, 02 Mar 2021 04:49:24 PM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Indore News। आत्मनिर्भर भारत अभियान और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान के तहत एक जिला एक उत्पाद के रूप में इंदौर का चयन आलू फसल के लिए हुआ है। इसी सिलसिले में आलू आधारित खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों और उद्यानिकी में उन्नत फसल तकनीक अवलोकन के लिए इंदौर जिले से 12 किसानों का दल गुजरात रवाना हुआ। यह दल आनंद कृषि विश्वविद्यालय, मेहसाना, गोधरा ड्रायलैंड हॉर्टिकल्चर रिसर्च केंद्र बिजलपुर और अन्य जगहों पर जाएगा। पांच दिवसीय यात्रा में कृषक दल के साथ नोडल अधिकारी और वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी योगेंद्र कुमार सोनोने, सहयोगी ग्रामीण विस्तार अधिकारी सौरभ व्यास, भगवत पंवार भी हैं। इसी तरह 60 कृषकों का दल राज्य के अंदर तीन दिवसीय भ्रमण पर निकला है।
यह दल कृषक धार के लबरावदा में उत्कृष्ट किसान नरेंद्र सिंह राठौर के काबरा मटर फ्रोजन इकाई और गाय आधारित जैविक खेती को देखेगा। साथ ही रतलाम में लहसुन उत्पादक किसानों की उत्कृष्ट खेती को देखने और समझने के अलावा मंदसौर में उद्यानिकी कृषि महाविद्यालय एवं लहसुन खाद्य इकाई का अवलोकन करेगा। भ्रमण के साथ में किसान इस उन्नत खेती की तकनीक का प्रशिक्षण भी लेंगे। कृषक भ्रमण दल को जिला स्थाई कृषि समिति अध्यक्ष इंदौर पुरुषोत्तम धाकड़ और उद्यानिकी विभाग के उपसंचालक टीसी वास्केल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। किसानों से भ्रमण के दौरान कोविड -19 से बचाव के लिए सावधानी अपनाने की अपील भी की। किसानों को बताया गया कि वे उन्नत तकनीक को सीखकर आधुनिक खेती को अपनाएं और अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। यह भ्रमण उनके लिए काफी प्रेरणादायक साबित होगा।