Accident in Indore: इंदौर में कार असंतुलित होकर डिवाइडर, फिर खंभे से टकराई
Accident in Indore: कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि कार स्पीड में थी। टर्न लेने के दौरान खंभे से टकरा गई।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Thu, 28 Mar 2024 12:45:02 PM (IST)
Updated Date: Thu, 28 Mar 2024 12:45:02 PM (IST)
कार खंबे से टकराई Accident in Indore: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। खजराना थाना क्षेत्र में स्टार चौराहे पर बुधवार रात कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शी वसीम ने बताया कि कार रेडिसन चौराहे से स्टार चौराहे की तरफ तेजी से आ रही थी। उस समय बड़ा भाई दोपहिया वाहन लेकर रोड किनारे खड़ा था।
अचानक तेज ब्रेक की आवाज सुनते ही वह वाहन छोडकर भागा, फिर पता चला कि कार असंतुलित होकर डिवाइडर और खंभे से टकरा गई। कार में 2 युवतियां थीं, जो सुरक्षित हैं।
टीआइ सुजीत श्रीवास्तव के मुताबिक कार में चारु और चित्रांशी नाम की दो युवतियां थीं।
टक्कर के बाद दोनों घबरा गई थीं। कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि कार स्पीड में थी। टर्न लेने के दौरान खंभे से टकरा गई।
ट्रैफिक सिग्नल पर पूर्व पार्षद के बेटे को पीटा
ट्रैफिक सिग्नल पर कार चालक ने एप्पल टीके के सामने पूर्व पार्षद जवाहर मंगवानी के बेटे की बाइक को टक्कर मार दी। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। भंवरकुआं थाना पुलिस ने कार चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया। की है।
खातीवाला टैंक निवासी अविनाश मंगवानी बाइक एमपी 09 डीसी 1961 के साथ ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ा था। तेज रफ्तार कार एमपी 09 सीएल 2499 के चालक ने टक्कर मार दी। अविनाश ने कार के फोटो खींचे तो चालक मारपीट पर उतर गया।