भरोसे का 'खून', इंदौर में UPI और पासवर्ड बदल कर अकाउंटेंट ने निकाले साढ़े 11 लाख, केस दर्ज
Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में मल्हारगंज पुलिस ने उद्योगपति विकास धूत के 76 वर्षीय पिता मुरलीधर धूत की शिकायत पर अकाउंटेंट और उसके साथी पर धोखा ...और पढ़ें
Publish Date: Wed, 24 Dec 2025 07:24:56 PM (IST)Updated Date: Wed, 24 Dec 2025 07:24:55 PM (IST)
UPI और पासवर्ड बदल कर अकाउंटेंट ने निकाले साढ़े 11 लाख (सांकेतिक तस्वीर)नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। मल्हारगंज पुलिस ने उद्योगपति विकास धूत के 76 वर्षीय पिता मुरलीधर धूत की शिकायत पर अकाउंटेंट और उसके साथी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपित अकाउंटेंट ने यूपीआई पासवर्ड बदल कर खाते से 11 लाख 54 हजार रुपये निकाल लिए थे।
पुलिस के मुताबिक विकास धूत की अवंतिका जिनिंग फैक्ट्री (जवाहर मार्ग) है। आरोपित हिमांशू जोशी (द्वारकापुरी) अकाउंटेंट की नौकरी करता था।
मुरलीधर धूत नहीं करते थे ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल
मुरलीधर धूत वृद्धावस्था के कारण ई-बैंकिंग का उपयोग नहीं कर सकते थे और हिमांशु से ही ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करवाते थे। आरोप है कि इस दौरान हिमांशु ने यूपीआई आईडी और पासवर्ड बदल दिए और खाते से 11 लाख 54 हजार रुपये कपिल टांक के खाते में ट्रांसफर कर लिए।
बैंक से चेक अनादरित होने पर बैंलेस की जांच की और हिमांशु से पूछताछ की गई। उसने माफी मांगी और शपथपत्र देकर कहा वह रुपये लौटा देगा। महीनों बाद भी रुपये न देने पर साइबर सेल को शिकायत की गई। मंगलवार को मल्हारगंज पुलिस ने हिमांशु और कपिल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।