Incubation Center: आगामी सत्र के लिए इन्क्यूबेशन सेंटर की बनेगी कार्ययोजना
Incubation Center: उच्च शिक्षा विभाग ने 17 मई को बुलाई आनलाइन बैठक, नोडल अधिकारियों को देना होगी प्रगति रिपोर्ट।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Sun, 14 May 2023 01:45:16 PM (IST)
Updated Date: Sun, 14 May 2023 01:45:16 PM (IST)

Incubation Center: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। विद्यार्थियों के बिजनेस प्लान और आइडिया को आकार देने के लिए शैक्षणिक संस्थानों में इन्क्यूबेशन सेंटर बनाए है। जहां स्टार्टअप को आगे बढ़ाने में संस्थाएं मदद करने में लगी है, जिसमें अलग-अलग क्षेत्र की इंडस्ट्री के विशेषज्ञ भी मार्गदर्शन दे रहे है।
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय और एसजीएसआइटीएस जैसे संस्थानों में विद्यार्थियों के अच्छे प्लान पर फंडिंग करवाई जा रही है। सरकार और निजी क्षेत्र की कंपनियां राशि दे रही है। विश्वविद्यालय के इन्क्यूबेशन सेंटर में 24 स्टार्टअप या बिजनेस प्लान रजिस्ट्र्रर्ड हुए है। अब इनकी प्रगति के बारे में प्रदेश सरकार को रिपोर्ट भेजी गई है। मामले में उच्च शिक्षा विभाग ने बुधवार को सेंटर की कार्यप्रणाली के बारे में संस्थानों के नोडल अधिकारियों से चर्चा की जाएगी।
प्रदेशभर के 9 राज्य स्तरीय और 7 निजी विश्वविद्यालय के अलावा 19 विभिन्न आटोनोमस संस्थानों में इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित किए है। इनकी कार्ययोजना बनाई जाना है। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने 17 मई को दोपहर 3.30 बजे एक आनलाइन बैठक बुलाई है। नोडल अधिकारियों को बैठक में सालभर में किए गए बिजनेस आइडिया और स्टार्टअप की दिशा में कार्यों की प्रगति की जानकारी देना है।
साथ ही आगामी सत्र की कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी। अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विवि, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, जीवाजी विश्वविद्यालय, विक्रम विश्वविद्यालय, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय सहित कई संस्थानों बैठक में शामिल होंगे। विभाग के आयुक्त कर्मवीर शर्मा ने इस संबंध में आदेश दिया है।
आइईटी में बना सेंटर
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का इन्क्यूबेशन सेंटर आइईटी में स्थापित है। उसके लिए अनुदान की पहली किश्त मिल चुकी है। पांच करोड़ रुपये की राशि से सेंटर में व्यवस्थाएं जुटाई जाएगी। ताकि विद्यार्थियों के बिजनेस आइडिया को धरातल पर लाना होगा। विश्वविद्यालय ने कई कंपनियों व इंडस्ट्री से भी संपर्क किया है। इससे विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी। कुलपति डा. रेणु जैन का कहना है कि 22-24 आइडिया पंजीकृत है। इन पर शिक्षक व विद्यार्थी काम करने में लगे है।