इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इंदौर आने जाने वाली 22 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने के निर्देश दिए गए है।
इन गाड़ियों में लगेंगे कोच
- गाड़ी संख्या 19307 इंदौर चंडीगढ़ एक्सप्रेस में 8 अप्रैल से 26 मई तक तथा गाड़ी संख्या 19308 चंडीगढ़ इंदौर एक्सप्रेस में 8 अप्रैल से 27 मई तक सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
- गाड़ी संख्या 19325 इंदौर अमृतसर एक्सप्रेस में 1 अप्रैल से 31 मई तक तथा गाड़ी संख्या 19326 अमृतसर इंदौर एक्सप्रेस में 3 अप्रैल से 2 जून सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
- गाड़ी संख्या 12913 इंदौर नागपुर एक्सप्रेस में 3 अप्रैल से 29 मई तक तथा गाड़ी संख्या 12914 नागपुर इंदौर एक्सप्रेस में 4 अप्रैल से 30 जून तक सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
- गाड़ी संख्या 22941 इंदौर ऊधमपुर एक्सप्रेस में 4 अप्रैल से 30 मई तक तथा गाड़ी संख्या 22942 ऊधमपुर इंदौर एक्सप्रेस में 6 अप्रैल से 1 जून तक सेकंड एसी का एक अतिरिक्त लगेगा।
- गाड़ी संख्या 19305 डा. आंबेडकर नगर कामाख्या एक्सप्रेस में 7 अप्रैल से 26 मई तक तथा गाड़ी संख्या 19306 कामाख्या डा आंबेडकर नगर एक्सप्रेस में 10 अप्रैल से 29 मई तक थर्ड एसी का एक अतिरिक्त लगेगा।
- गाड़ी संख्या 12923 डा. आंबेडकर नगर नागपुर एक्सप्रेस में 5 अप्रैल से 31 मई तक तथा गाड़ी संख्या 12924 नागपुर डा. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस में 6 अप्रैल से 1 जून तक थर्ड एसी का एक अतिरिक्त लगेगा।
- गाड़ी संख्या 12961 मुम्बई सेंट्रल इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस में 3 अप्रैल से 2 जून तक तथा गाड़ी संख्या 12962 इंदौर मुम्बई सेंट्रल अवंतिका एक्सप्रेस में 4 अप्रैल से 3 जून तक सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
- गाड़ी संख्या 12919 डा. आंबेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस में 1 अप्रैल से 31 मई तक तथा गाड़ी
संख्या 12920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा डा. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस में 3 अप्रैल से 2 जून तक सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
- गाड़ी संख्या 22944 इंदौर दौंड एक्सप्रेस में 1 अप्रैल से 31 मई तक तथा गाड़ी संख्या 22943 दौंड इंदौर एक्सप्रेस में 2 अप्रैल से 1 जून तक सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
- गाड़ी संख्या 19343 इंदौर भंडारकुंड एक्सप्रेस में 1 अप्रैल से 31 मई तक तथा गाड़ी संख्या 19344 छिंदवाड़ा इंदौर एक्सप्रेस में 2 अप्रैल से 1 जून तक स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।