Stamp Ticket Indore: 100 रुपये नहीं 70 में मिलेगा अधिवक्ता कल्याण निधि का टिकट, व्यवस्था में हुआ बदलाव
Stamp Ticket Indore: एक टिकट बिक्री पर समिति को 34 रुपये मिलेंगे। इस राशि का इस्तेमाल वकीलों की हित में किया जाएगा।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Sun, 11 Jul 2021 04:11:20 PM (IST)
Updated Date: Sun, 11 Jul 2021 04:11:20 PM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Stamp Ticket Indore। वकालतनामा और उपस्थिति पत्रक पर लगने वाले अधिवक्ता कल्याण निधि के टिकट के लिए अब 100 नहीं बल्कि 70 रुपये देना होंगे। यह टिकट अभिभाषक वेलफेयर समिति के माध्यम से इंदौर अभिभाषक संघ कार्यालय से उपलब्ध होगा। एक टिकट बिक्री पर समिति को 34 रुपये मिलेंगे। इस राशि का इस्तेमाल वकीलों की हित में किया जाएगा।
तदर्थ कमेटी संयोजक कमल गुप्ता के मुताबिक संघ की साधारण सभा में 30 जून 2021 को पारित निर्णय अनुसार संघ के सदस्यों के हितार्थ वेलफेयर राशि 30 रुपये लेकर वकील पत्र और मेमो पर सील लगाई जा रही है। अधिवक्ता कल्याण निधि का टिकट 40 रुपये का ही है। इसके साथ वेलफेयर की राशि 30 रुपये लिए जा रहे हैं। साधारण सभा में यह भी तय किया गया कि साधारण सभा का निर्णय आज्ञापक है। जो वकील इसका पालन नहीं करेंगे उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकेगी।
मुख्य इमारत में लौटा अभिभाषक संघ का कार्यालय
आगजनी की वारदात के बाद से डिस्पेंसरी में लग रहा इंदौर अभिभाषक संघ का कार्यालय सोमवार से मुख्य इमारत में लौट रहा है। तदर्थ कमेटी संयोजक कमल गुप्ता ने बताया कि कार्यालय के रिनोवेशन का काम सतत जारी है, किंतु कोरोना टीकाकरण की वजह से आगंतुकों को असुविधा हो रही है। इसे देखते हुए संघ कार्यालय 12 जुलाई से पूर्ववत स्थान पर प्रारम्भ किया जा रहा है। अधिवक्ता कल्याण निधि के मेमो टिकट संघ कार्यालय से उपलब्ध होंगे। इसी तरह डिस्पेंसरी में वकीलों की स्वास्थ्य संबंधी व टीकाकरण का कार्य पूर्ववत जारी रहेगा।