नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह अचानक फायर बिग्रेड और एम्बुलेंस रनवे की तरफ दौड़ी। इसकी वजह यह थी कि एअर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट ने विमान के इंजन में खराबी का संकेत मिलने पर एटीसी से आपातकालीन लैंडिंग के लिए संपर्क किया था।
पायलट की सूचना के बाद दिल्ली से इंदौर आ रही उड़ान को सुरक्षित उतारने के लिए सभी सुरक्षा इंतजाम जुटाए गए। विमान 9.57 मिनट पर एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरा। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों से लेकर कर्मचारियों की सांसें थमी रही। वहीं विमान में सवार सभी 161 यात्री भी उस पल डर और दहशत में आ गए, जब लैंडिंग से ठीक पहले पायलट ने इंजन में तकनीकी खराबी की सूचना दी।
दरअसल एअर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली से इंदौर आ रही उड़ान संख्या आईएक्स 1028 के पायलट को इंदौर एयरपोर्ट पर उतरने से पहले इंजन में खराबी का संकेत मिला। इस संकेत के बाद पायलट ने सामान्य लैंडिंग टालकर एटीसी से आपातकालीन लैंडिंग के लिए संपर्क किया।
आपातकालीन लैंडिंग की सूचना के बाद एयरपोर्ट पर रनवे के पास सभी सुरक्षा इंतजाम जुटाए गए।विमान अपने तय समय 9.35 से 20 मिनट बाद इंदाैर एयरपोर्ट पर उतरा। विमान के सुरक्षित उतरने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। यात्रियों को सुरक्षित उतारकर टर्मिनल में पहुंचाया गया।
जहां से सभी अपना लगैज लेकर घर के लिए रवाना हुए। एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि इंजन में खराबी की सूचना के बाद आपातकालीन सुरक्षा के सभी इंतजाम कर लिए गए थे। हालाकि विमान सुरक्षित रूप से लैंड हो गया।
एअर इंडिया एक्सप्रेस की आइएक्स 1028 उड़ान ने सुबह 8.38 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरकर सुबह 9.35 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर उतरना थी। आपातकालीन लैंडिंग के कारण 9.57 बजे विमान एयरपोर्ट पर उतरा। इंदौर से सुबह 10.05 बजे विमान इंदौर से दिल्ली के लिए वापस जाता है, लेकिन खराबी के कारण दिल्ली की उडा़न को कैंसल कर दिया गया। यात्रियों को रिफंड या री-बुकिंग का आफर दिया गया।
इंदौर एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग के बाद एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की गहन जांच शुरू की गई। विमान कंपनी की तकनीकी टीम रात तक विमान की जांच करती रही। एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि विमान का सुधार कार्य जारी है और यह काम खत्म होने के बाद ही पूरी रिपोर्ट मिलेगी।
बीते माह 31 अगस्त को दिल्ली से इंदौर आ रहे एयर इंडिया के विमान को भी उड़ान भरने के चंद मिनट बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर ही आपातकालीन लैंडिंग करना पड़ी थी। उड़ान भरने के बाद फायर अलार्म का संकेत मिला था। इसके बाद विमान को IGI एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। वहीं सभी यात्रियों को दूसरे विमान से इंदौर भेजा गया था।