Indore to Gwalior Flight: इंदौर से ग्वालियर की उड़ान का शेड्यूल व किराया तय
Indore to Gwalior Flight: कोरोना काल के बाद से इंदौर से एक बार फिर से कंपनियों ने अन्य जगहों के लिए उड़ानें शुरू कर दी।
By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Sat, 14 Aug 2021 08:51:06 AM (IST)
Updated Date: Sat, 14 Aug 2021 10:56:11 AM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि, Indore to Gwalior Flight। निजी उड़ान कंपनी इंडिगो की एक सितंबर से देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से ग्वालियर के लिए शुरू होने वाली उड़ान का शेड्यूल और किराया तय हो गया। कंपनी के अनुसार उड़ान संख्या सिक्स ई 7358 ग्वालियर से सुबह 8:30 बजे उड़ान भरकर सुबह 10 बजे इंदौर आएगी। यहां से सुबह 10:20 पर उड़ान भरकर विमान दोपहर 12:20 पर ग्वालियर पहुंचेगी। कंपनी ने ग्वालियर से इंदौर का किराया 3429 रुपये और इंदौर से ग्वालियर का 3637 रुपये तय किया है। ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन आफ इंडिया (टाइ) के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि कुछ दिनों से कंपनी इस संबंध में हमसे जानकारी ले रही थी। हमने दोनों शहरों के बीच उड़ान को अच्छा प्रतिसाद मिलने की बात उड़ान कंपनी बताई थी। अब कंपनी इसे शुरू करने जा रही है।
टाइ की सदस्य नीतू गंगलानी ने बताया कि इंदौर से ग्वालियर के लिए पहले एयर इंडिया उड़ान का संचालन करती थी, जिसमें विमान इंदौर से ग्वालियर होता हुआ दिल्ली जाता था। वापसी में दिल्ली से ग्वालियर होता हुआ इंदौर आता था, लेकिन कोरोना के बाद यह उड़ान बंद हो गई। इससे प्रदेश दो प्रमुख शहरों के बीच का संपर्क टूट गया है। इस वजह से यात्रियों को दिल्ली या दूसरे शहर होते हुए कनेक्टिंग उड़ान लेनी होती है या फिर सड़क मार्ग अथवा ट्रेन से जाना होता है। यह उड़ान शुरू होने से यात्रियों को काफी फायदा होगा। गौरतलब है कि कोरोना काल के बाद से इंदौर से एक बार फिर से कंपनियों ने अन्य जगहों के लिए उड़ानें शुरू कर दी हैं।