JEE Main Exam 2022: जेईई मेंस की अंकसूची बदले जाने का आरोप
JEE Main Exam 2022: विद्यार्थी के माता-पिता ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से की शिकायत। एनटीए नहीं दे रहा जवाब, इंदौर उच्च न्यायालय में लगाई याचिका। ...और पढ़ें
By Sameer DeshpandeEdited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Mon, 22 Aug 2022 11:01:35 AM (IST)Updated Date: Mon, 22 Aug 2022 11:01:35 AM (IST)

JEE Main Exam 2022: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। देशभर के चुनिंदा कालेजों से संचालित इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। विद्यार्थी ने अपनी अंकसूची बदले जाने का आरोप लगाया है। विद्यार्थी का कहना है कि जेईई मेंस के दोनों सेक्शन की परीक्षा में मुझे 98 से अधिक परसेंटाइल मार्क्स आए हैं। मगर 24 घंटे बाद अंकसूची में 30 परसेंटाइल अंक दर्शाए गए हंै। इसके चलते विद्यार्थी कई अच्छे कालेजों में दाखिला पाने से वंचित रह गया है। मामले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को शिकायत की है, लेकिन कार्रवाई नहीं होती देख छात्र के माता-पिता ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को चिट्ठी लिखी है। बेटे के भविष्य को देखते हुए परिवार ने न्यायालय की भी शरण ली है।
मामला शांतिनाथपुरी बिल्सी रोड निवासी अनुराग राठौर से जुड़ा है। कक्षा 12वीं की पढ़ाई अनुराग ने मालवीय नगर स्थित बर्फानीधाम एकेडमी से की है। बीई-बीटेक में प्रवेश के लिए छात्र बीते दो साल से जेईई की तैयारी कर रहा था। जून में जेईई मेंस के पहले सेशन की परीक्षा दी। जून सेश्ान का परिणाम आया तो 98.43 परसेंटाइल अंक मिले हैं, जबकि जुलाई वाले सेशन में 98.1 परसेंटाइल अंक प्राप्त हुए हैं। छात्र अनुराग का कहना है कि दोनों में अच्छे अंक आने के बाद मैंने जेईई एडवांस में आवेदन किया। आनलाइन पंजीयन करने के दौरान बीच में वेबसाइट धीमी हो गई और आवेदन नहीं कर पाया।
दो दिन तक प्रयास करने के बाद साइबर से पंजीयन करने का विचार किया। बाद में अंकसूची को डाउनलोड किया गया तो जून और जुलाई दोनों सेशन के अंक बदले जाना पाया गया। दोनों अंकसूची में 30.04 परसेंटाइल अंक दर्शाए गए हंै। छात्र अनुराग ने बताया कि पहले एनटीए से ई-मेल पर शिकायत की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अंकसूची में गड़बड़ी के चलते जेईई एडवांस से मैं वंचित हो गया है। 28 अगस्त को एडवांस की परीक्षा होना है। मामले में एनटीए से संपर्क नहीं हो सका।
पीएमओ में की शिकायत
छात्र अनुराग के पिता खेमराज राठौर इंदौर डाक विभाग में कार्यरत हैं। उन्होंने बेटे की अंकसूची बदले जाने की शिकायत शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के अलावा पीएमओ कार्यालय में कर दी है। खेमराज का कहना है कि अंकसूची में गड़बड़ी को लेकर इंदौर उच्च न्यायालय में याचिका लगाई है। 23 अगस्त को प्रकरण की सुनवाई है।