MPPSC Interview: साक्षात्कार में सफल होने के लिए सोच-समझकर दें उत्तर
MPPSC Interview: मप्र राज्य सेवा परीक्षा के उम्मीदवारों के जिज्ञासा का शिक्षाविद डा. मधुलिका शुक्ल ने किया समाधान।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Wed, 26 Apr 2023 09:02:26 AM (IST)
Updated Date: Wed, 26 Apr 2023 01:30:42 PM (IST)

MPPSC Interview: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) लंबे समय बाद साक्षात्कार करवाने जा रहा है। जिन उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के लिए हुआ है, उन्हें कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है, क्योंकि साक्षात्कार की प्रक्रिया के दौरान कई उम्मीदवार असहज हो जाते हैं और प्रश्नों का सही तरीके से उत्तर नहीं दे पाते हैं। ऐसी स्थिति से बचने के लिए उम्मीदवारों को बेहद शांत मन से प्रश्नों का सोच-समझकर उत्तर देना चाहिए। साक्षात्कार में सफलता पाने के लिए अभ्यर्थियों को प्रश्नों के उत्तर देते समय ऐसी बातें करनी चाहिए, जिनके बारे में उन्हें बेहतर जानकारी हो। साक्षात्कार लेने वाले उस पर अपना दूसरा प्रश्न करेंगे तो इससे उत्तर देने में आसानी होगी।
यह बात शिक्षाविद व प्रशिक्षक (राज्य सेवा परीक्षा) प्रो. मधुलिका शुक्ल ने कही। मंगलवार को
हेलो नईदुनिया कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने
एमपीपीएससी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि
पीएससी की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले सिलेबस के अनुरूप तैयारी करनी चाहिए। साथ ही अपने नोट्स बनाएं। कोचिंग क्लास में पढ़ाई करने के साथ ही सेल्फ स्टडी भी करें। ऐसा करने से विषयों पर पकड़ बनती है और विषयों से जुड़ी दिक्कतें भी पता लगती हैं।
पूछे गए सवाल और उनके जवाब-------
सवाल- पीएससी की तैयारी के लिए कोचिंग क्लास लगाना चाहिए या फिर सेल्फ स्टडी करने पर जोर दें? पैनल के सदस्यों के सवालों का उत्तर ठीक से कैसे दें? -अनिल कवछाले, इंदौर
जवाब- पीएससी की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार पर यह निर्भर करता है कि वह तैयारी कैसे करें? अगर उन्हें लगता है कि वह सेल्फ स्टडी से पढ़कर पेपर निकाल सकते हैं तो अपने नोट्स से पढ़ना उचित होगा। मगर पहली बार पीएससी में बैठने वालों को कोचिंग क्लास की मदद लेनी चाहिए। वहां प्रत्येक विषय पर उम्मीदवार को अच्छे से पढ़ाया जा सकता है।
पीएससी का सिलेबस भी कोचिंग से ही उपलब्ध होगा। उससे उम्मीदवार को काफी आसानी होगी।
सवाल- तीन बार
पीएससी दे चुकी हूं, लेकिन मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाती हूं। मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए मुझे क्या रणनीति रखना चाहिए। -हर्षिता राजपूत, इंदौर
जवाब- तीन बार
पीएससी की परीक्षा दे चुकी हैं। बावजूद इसके मुख्य परीक्षा क्लियर करने में परेशानी आती है तो आपको अपने पढ़ने का तरीका बदलना होगा। मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम के हिसाब से अपने नोट्स बनाएं। बेहतर होगा कि प्रश्नों के उत्तर एक-एक बार लिखकर याद करें। कोचिंग के अलावा सेल्फ स्टडी पर जोर दें। दिक्कतें आने पर कोचिंग में पढ़ाने वाले शिक्षकों से उसके बारे में पूछें। निश्चित ही टापिक को समझने में मदद मिलेगी।
सवाल- बीबीए अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहा हूं। मुझे अपना भविष्य प्रशासनिक सेवा में बनाना है। इसके लिए
पीएससी की किस प्रकार से तैयारी कर सकता हूं। -अस्तित्व पांडे, इंदौर
जवाब- बीबीए की पढ़ाई के साथ पीएससी की कोचिंग लगा सकते हैं।
पीएससी का सिलेबस और नोट्स खुद बनाएं। इन्हें पढ़ने के लिए कम से कम रोजाना तीन से चार घंटे दें। साथ ही राष्ट्रीय और क्षेत्रीय अखबार पढ़ने की आदत डालें। इससे करंट अफेयर व सामान्य ज्ञान अच्छा होगा।
सवाल- पीएससी में टाइम मैनेजमेंट किस तरह किया जाए। ताकि अधिक से अधिक प्रश्न को हल कर सकें। -वंदना मिश्रा, इंदौर
जवाब- पीएससी की तैयारी करते समय सभी टापिक पढ़ने पर ध्यान दें। बेहतर होगा कि प्रश्नों के उत्तर लिखकर याद किए जाए। ऐसा करने से लंबे समय तक विषयों पर पकड़ बनी रहती है। इसके अलावा रोजाना माक टेस्ट दें। इससे समय का प्रबंधन करने में आसानी होगी।
सवाल- दो बार
पीएससी मुख्य परीक्षा तक पहुंचा हूं। मगर साक्षात्कार के लिए चयन नहीं हो पाता है। क्या मुझे अपनी पढ़ाई का तरीका बदलना चाहिए। -नरेंद्र सावले, इंदौर
जवाब- मुख्य परीक्षा का सिलेबस हर बार बदलता है। इसमें 70 फीसद टापिक्स पुराने होते हैं, मगर 30 प्रतिशत नए विषयों को सिलेबस में जोड़ा जाता है। उन्हें पढ़ने पर अधिक ध्यान देना होगा। साथ ही पाठ्य पुस्तकों के अलावा कुछ प्रमुख विषयों की किताब पढ़नी चाहिए। इससे विषय को लेकर अच्छी पकड़ होती है। इसका फायदा प्रश्नपत्र हल करने के दौरान मिलता है।