India Australia Test: विराट-अनुष्का पहुंचे इंदौर, भारतीय टीम के खिलाड़ी अलग-अलग पहुंच रहे
India Australia Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत तीसरा टेस्ट मैच एक से पांच मार्च तक होलकर स्टेडियम में होगा। ...और पढ़ें
By Sameer DeshpandeEdited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Sat, 25 Feb 2023 12:52:03 PM (IST)Updated Date: Sat, 25 Feb 2023 03:20:23 PM (IST)

India Australia Test: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ शनिवार दोपहर को इंदौर पहुंचे। उनके साथ में बेटी वामिका भी थीं। सभी ने चेहरे पर मास्क लगा था। विराट भारतीय टीम के होटल पहुंचने के साथ ही सीधे कमरे में चले गए।
दोपहर को बल्लेबाज शुभमन गिल भी इंदौर पहुंचे। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के इस सीरीज में लगातार खराब फार्म को देखते हुए इंदौर टेस्ट में शुभमन के बतौर सलामी बल्लेबाज खेलने की संभावना है।
![naidunia_image]()
![naidunia_image]()
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत तीसरा टेस्ट मैच एक से पांच मार्च तक होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम के खिलाड़ी इंदौर में होने वाले टेस्ट मैच के लिए अलग-अलग फ्लाइट से शहर आ रहे हैं। इस समय भारतीय टीम चार मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है। दोनों ही टेस्ट में मेहमान टीम आस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। दोनों टेस्ट तीन दिनों के भीतर ही खत्म हो गए थे। दिल्ली में हुए दूसरे टेस्ट के बाद सभी भारतीय खिलाड़ी अपने-अपने घर लौट गए थे। वहां से अब वह इंदौर पहुंचेंगे। दोनों ही मैचों में पिच को लेकर शुरुआत से ही विवाद रहा है। अब इंदौर में भी इस पर विशेष नजर रहेगी।