Bike Taxi Indore: ऐप बेस्ड बाइक टैक्सी को लेना होगा लाइसेंस, इंदौर आरटीओ ने दी चेतावनी
Bike Taxi Indore: इन लोगों ने किराया भी अपने हिसाब से तय कर लिया है। जिससे दूसरे लोक परिवहन के चालक परेशान है।
By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Tue, 09 Mar 2021 08:52:20 AM (IST)
Updated Date: Tue, 09 Mar 2021 09:24:26 AM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि, Bike Taxi Indore। शहर में एप बेस्ड बाइक टैक्सी का संचालन कर रही कंपनियों को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) ने चेतावनी दी है। उनका कहना है कि बिना एग्रीगेटर का लाइसेंस लिए वे अपना संचालन नहीं करें। चेतावनी का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।
आरटीओ जितेंद्रसिंह रघुवंशी ने बताया कि सोमवार को मैंने इन कंपनियों के अधिकारियों को बुलवाया था। इन्हें स्पष्ट रूप से कहा है कि अगर वे नियमों का पालन नहीं करेंगे तो उन्हें संचालन नहीं करने दिया जाएगा। उन्हें एग्रीगेटर का लाइसेंस लेना ही होगा। इसके बिना वे किसी सवारी को बैठा नहीं पाएंगे। इसके अलावा जिस बाइक पर सवारी छोड़ी जा रही है। उसका टैक्सी कोटे में रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है। ऐसा नहीं होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पिछले दिनों हमने इन पर कार्रवाई भी की थी। जब निजी बाइक पर सवारी ढोई जा रही थी। इसके अलावा इन लोगों ने किराया भी अपने हिसाब से तय कर लिया है। जिससे दूसरे लोक परिवहन के चालक परेशान है।
गौरतलब है कि शहर में आटो चालक इन बाइक टैक्सी का विरोध लंबे समय से करते आ रहे हैं। उनका कहना है कि इन के कारण उन्हें सवारी नहीं मिलती है। इसके अलावा किसी भी चालक का कोई रिकार्ड नहीं है। ऐसे में कोई दुर्घटना हो गई,तो किसी की जवाबदारी रहेगी। पिछले दिनों आटो चालकों ने आरटीओ का घेराव कर ज्ञापन भी दिया था। उन्होंने आरटीओ को चेतावनी दी थी कि अगर वे लोग कार्रवाई नहीं करेंगे,तो वे खुद बाइक टैक्सी चालकों को पकड़कर उन्हें सौंप देंगे।