सफर पर जाने से पहले ध्यान दें, इंदौर-पुरी एक्सप्रेस सहित 8 ट्रेनों के रूट में बदलाव
मध्य रेलवे के नागपुर मंडल में तीसरी लाइन निर्माण के कारण भोपाल मंडल से गुजरने वाली आठ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। इंदौर-पुरी एक्सप्रेस और समता एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के मार्गों में बदलाव किया गया है। यह परिवर्तन 8 से 20 अगस्त के बीच प्रभावी रहेगा, यात्रियों को मार्ग बदलाव की जानकारी दी गई है।
Publish Date: Thu, 08 Aug 2024 09:28:58 PM (IST)
Updated Date: Thu, 08 Aug 2024 09:28:58 PM (IST)
(सांकेतिक फोटो)HighLights
- नागपुर मण्डल के राजनांदगांव-कलामना खंड में तीसरी लाइन।
- इंदौर-पुरी एक्सप्रेस 13 अगस्त को इटारसी-बिलासपुर जाएगी।
- समता एक्सप्रेस का मार्ग विजयवाड़ा-बल्हारशाह-नागपुर रहेगा।
नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल । मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के राजनांदगांव-कलामना खंड में तीसरी लाइन के कार्य किया जा रहा है। इसके चलते भोपाल मंडल से गुजरने वाली 8 यात्री ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है।
इन ट्रेनों के रूट में बदलाव
- ट्रेन 20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस 13 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-न्यू कटनी जंक्शन-बिलासपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
- ट्रेन 20918 पुरी-इंदौर एक्सप्रेस 15 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया बिलासपुर-न्यू कटनी जंक्शन-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
- ट्रेन 12807 विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस 10, 11, 13, 14, 15, 18 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया विजयवाड़ा-बल्हारशाह-नागपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
- ट्रेन 12808 हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस 08, 12, 13, 15, 16, 17, 20 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया नागपुर-बल्हारशाह-विजयवाड़ा होते हुए गंतव्य को जाएगी।
- ट्रेन 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस 12, 13 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जंक्शन-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
- ट्रेन 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस 08, 10, 15, 17 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-न्यू कटनी जंक्शन होते हुए गंतव्य को जाएगी।
- ट्रेन 20845 बिलासपुर- बीकानेर एक्सप्रेस 08 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जंक्शन -इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
- ट्रेन 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 11 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-न्यू कटनी जंक्शन होते हुए गंतव्य को जाएगी।