
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Avantika Express)। गुजरात में हुई तेज बारिश के कारण इंदौर-मुंबई-इंदौर के बीच चलने वाली अवंतिका एक्सप्रेस के यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। मंगलवार रात 9.20 बजे मुंबई सेंट्रल से इंदौर के लिए चली अवंतिका एक्सप्रेस बुधवार शाम 7.20 बजे 10 घंटे देरी से इंदौर पहुंची। इस दौरान ट्रेन में सवार यात्री खासे परेशान होते रहे।
जानकारी के अनुसार वड़ोदरा स्टेशन के पास ब्रिज-561 पर पानी का बहाव तेज होने के चलते ट्रेनों को धीमी गति से चलाया जा रहा है। इसके चलते वहां ट्रेनों को पासिंग के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। इसी के चलते अवंतिका एक्सप्रेस वहां पर साढ़े नौ घंटे खड़ी रही और दोपहर 12 बजे इंदौर के लिए रवाना हुई। जबकि इस ट्रेन का इंदौर पहुंचने का समय सुबह 9:10 बजे है।
यात्री मनीष मालवीय ने बताया कि जरूरी काम से सुबह इंदौर पहुंचना था, लेकिन शाम को इंदौर पहुंचे हैं। रातभर ट्रेन वड़ोदरा के पास खड़ी रही। इस कारण सभी यात्री परेशान होते रहे। राजेश शर्मा ने बताया कि सफर में परिवार भी साथ था, बच्चे काफी परेशान हुए। रतलाम मंडल के पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि बुधवार शाम मुंबई जाने वाली अवंतिका को रिशेड्यूल किया है। यह ट्रेन गुरुवार अलसुबह रवाना होगी।
गुजरात के वड़ोदरा में भारी वर्षा से ट्रेन संचालन बाधित हो रहा है। बुधवार को इंदौर से पुणे जाने वाली स्पेशल ट्रेन को ऐनवक्त पर निरस्त कर दिया गया है। बुधवार सुबह 11.15 बजे इंदौर से पुणे के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन होना था। यात्री भी स्टेशन पहुंच गए थे। इस बीच रेलवे ने ट्रेन निरस्त की जानकारी दी। मंडल पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि बुधवार को इंदौर से पुणे जाने वाली स्पेशल ट्रेन निरस्त कर दी गई है। गुरुवार को पुणे से इंदौर आने वाली पुणे स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी।