इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि,Awareness Webinar Indore। पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल (पीआरटीएस) इंदौर में तीन दिवसीय ऑनलाइन साइबर-क्राइम सिक्योरिटी अवेयरनेस वेबिनार का आयोजन किया गया। इसमें साइबर अवेयरनेस व विवेचना से संबंधित वेबिनार में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से 30 प्रतिभागी जुड़े। प्रारंभिक सत्र में प्रो. गौरव रॉवल साइबर-क्राइम सिक्यूरिटी एक्सपर्ट व ट्रेनर द्वारा साइबर क्राइम और इसके प्रकारों व साइबर हाइगिन जैसे पासवर्ड सुरक्षा, डेबिट व क्रेडिट कार्ड्स एहतियात, मोबाइल फोन के लिए एंटी वायरस जैसे विभिन्न पहलुओं को शामिल किया। यह कार्यक्रम पुलिस दूरसंचार मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार पुलिस महानिरीक्षक व निदेशक पीआरटीएस इंदौर जीजी पांडे, आइपीएस के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी, पुलिस अधीक्षक सीएस चंद्रावत तथा उप पुलिस अधीक्षक राजिन्दर सिंह वर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ।
ऑनलाइन वेबीनार में संस्था के प्रशिक्षकों इंस्पेक्टर इंदलसिंह पंडितिया, सब इंस्पेक्टर अफजल खान द्वारा साइबर अपराध कानून व इसके विवेचना से संबंधित अन्य विषयों पर अपना व्याख्यान दिया गया। ऑनलाईन सत्र में वित्तीय धोखाधड़ी के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी जिसमें ईमेल या फेसबुक आईडी, पासवर्ड, मोबाइल फोन, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पैन कार्ड का उपयोग करके सभी को पहचान की चोरी से अवगत कराया। उन्होंने अपने व्याख्यान में साइबर विवेचना के विभिन्ना पहलुओं के बारे में एसओपी का वर्णन करते हुए साइबर फोरेंसिंक के अंतर्गत आईपी ट्राकिंग व ईमेल ट्रैकिंग और फेसबुक लो इंफोर्समेंट पेज पर जाकर विवेचना संबंधी कार्रवाई के बारे में भी जानकारी दी।
सोशल मीडिया सावधानियों पर उन्होंने याद दिलाया कि किसी भी प्रकार के सोशल प्लेट फॉर्म पर अपने व्यक्तिगत विवरण जैसे फ़ोन नंबर, स्थानीय पता, वर्तमान स्थान और वास्तविक जन्म तिथि न दें क्योंकि इन सभी व्यक्तिगत विवरणों के साथ ऑनलाइन शिकारी अपने स्वार्थ के लिए आपके व्यक्तिगत विवरणों का लाभ उठा सकते हैं। प्रशिक्षुओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया और इस सत्र में संबंधित विषयों पर एक्सपर्टस से विषय संबंधी कई प्रश्न पूछे गए, जिनका उत्तर साईबर एक्सपर्टस गौरव रावल द्वारा दिया गया। प्रतिभागियों ने साइबर दुनिया के बारे में प्रेक्टिकल सेशन के माध्यम से सीखा।
ऑनलाइन वेबिनार कार्यक्रम में सब इंस्पेक्टर अमित सस्तिया, हेड कांस्टेबल बृजेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल नवीन राठौर, हेड कांस्टेबल आकाश विनायक, हेड कांस्टेबल रत्नेश पाण्डेय आदि मौजूद थे।