Bank Strike Indore: बैंकों के निजीकरण को लेकर कर्मचारी संगठन और श्रमायुक्त के बीच नहीं बनी बात
Bank Strike Indore: शनिवार से चार दिन सार्वजनिक बैंकों में कामकाज रहेगा बंद, प्रबंधनों ने एटीएम रीफिल करने के दिए निर्देश।
By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Fri, 12 Mar 2021 12:05:10 PM (IST)
Updated Date: Fri, 12 Mar 2021 12:05:10 PM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि,Bank Strike Indore। केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर बैंकों का निजीकरण किया जा रहा है। इसे विरोध में बैंक कर्मचारी संगठन विरोध करने में लगे हैं। बीते दिनों संगठन और केंद्रीय श्रमायुक्त के बीच बात नहीं बन पाई है। इसके चलते कर्मचारी संगठन ने सोमवार से दो दिन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। अब शनिवार से चार दिन तक सार्वजनिक बैंकों में पूरी तरह कामकाज ठप रहे है। उधर बैंक प्रबंधन ने एजेंसियों को एटीएम को शुक्रवार शाम तक रीफिल करने के निर्देश दिए है।
10 मार्च को बैंक कर्मचारी संगठन और केंद्रीय श्रमायुक्त के बीच दिल्ली में बैठक बुलाई थी, लेकिन कुछ बिंदुओं पर सहमति नहीं बनी। सूत्रों के मुताबिक निजीकरण को लेकर सरकार नियमों में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव करना नहीं चाहती है। संगठनों की मांगे पूरी नहीं होने पर 15 और 16 मार्च की हड़ताल को जारी रखा है। वहीं 13 मार्च को माह के दूसरे शनिवार और 14 मार्च रविवार को बैंक अवकाश है। ऐसी स्थिति में अब चार दिन बैक बंद रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक करोड़ रूपए का लेन-देन प्रभावित होगा। सोमवार-मंगलवार को लोगों के बैंक संबंधित कार्य नहीं हो सकेंगे। न तो नगद राशि जमा होगी और न बैंक से किसी भी प्रकार का भुगतान हो सकेगा।
बैंक अधिकारियों ने एजेंसी को शुक्रवार शाम तक अपने-अपने एटीएम को रीफिल करने को बोल दिया है ताकि लोगों को नगद राशि निकालने में परेशानी न हो सके। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के इंदौर इलाके के संयोजक मोहन कृष्ण शुक्ला ने बताया कि 10 मार्च की बैठक विफल रही है। संगठन ने हड़ताल को जारी रखा है। 15-16 मार्च को बैंककर्मी प्रदर्शन और धरना देंगे।