Bar Council of India: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। बार काउंसिल आफ इंडिया द्वारा सनद के लिए आयोजित की जाने वाली आल इंडिया बार एग्जामिनेशन की तिथि घोषित कर दी गई है। यह परीक्षा 29 अक्टूबर को होगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए आनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गई है। यह परीक्षा हर छह माह में होती है, लेकिन कोरोना की वजह से यह सिलसिला टूट गया था। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद ही अभिभाषक को स्थायी सनद जारी होती है।
विधि विशेषज्ञ एडवोकेट पंकज वाधवानी ने बताया कि वकालत में गुणवत्ता लाने के उद्देश्य से वर्ष 2009 से यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसे अखिल भारतीय स्तर पर बार काउंसिल आफ इंडिया द्वारा आयोजित किया जाता है। एलएलबी की डिग्री प्राप्त करने के पश्चात वकालात करने से पहले यह परीक्षा उत्तीर्ण करना होती है। राज्य अधिवक्ता परिषद एलएलबी की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले परीक्षार्थियों को दो वर्ष के लिए अस्थायी सनद जारी करता है। दो वर्ष की अवधि में वकील को बार काउंसिल द्वारा आयोजित इस परीक्षा को उत्तीर्ण करना होता है। ऐसा नहीं करने पर वकील प्रैक्टिस नहीं कर सकते हैं।
हर छह माह में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में हर बार बड़ी संख्या में परीक्षार्थी शामिल होते हैं। इंदौर के अलावा इस परीक्षा के लिए अन्य बड़े शहरों भी सेंटर बनाए जाते हैं। हालांकि, परीक्षा में शामिल होने वालों की संख्या के हिसाब से इंदौर प्रमुख सेंटर है। कुछ समय पहले तक इस परीक्षा के लिए इंदौर सेंटर नहीं था। इस वजह से यहां के परीक्षार्थियों को दूसरे शहर जाकर परीक्षा देना पड़ती थी, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से इंदौर भी सेंटर बना दिया गया है।