Basketball Indore News: इंडियन नेवी और वेस्टर्न रेलवे का विजयी आगाज
Basketball Indore News: इंडियन नेवी ने सेंट्रल रेलवे को और वेस्टर्न रेलवे ने उत्तर प्रदेश पुलिस को परास्त किया।
By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Sat, 27 Feb 2021 11:19:51 AM (IST)
Updated Date: Sat, 27 Feb 2021 11:19:51 AM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि,Basketball Indore News। इंडियन नेवी और वेस्टर्न रेलवे ने अखिल भारतीय शैंकी हार्डिया स्मृति बास्केटबाल स्पर्धा में विजयी आगाज किया।
बास्केटबाल काम्पलेक्स में चल रही स्पर्धा में इंडियन नेवी ने सेंट्रल रेलवे को 104-75 अंक से मात दी। विजयी टीम के ललित और कप्तान मनदीप सिंह ने 19-19 अंक किए। वेस्टर्न रेलवे ने उत्तर प्रदेश पुलिस को 95-74 अंक से परास्त किया। रेलवे के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रकाश मिश्रा ने 31, दीपक चौधरी ने 22 अंक किए। अन्य मैचों में नार्दन रेलवे दिल्ली ने आयकर विभाग गुजरात को 77-67 से तथा आयकर विभाग दिल्ली ने पंजाब पुलिस को 99-67 अंक से परास्त किया। नार्दन रेलवे के लिए पलप्रीत सिंह ने 29, आयुष शर्मा ने 21, नई दिल्ली के लिए दिलप्रीत ने 18 अंक जुटाए। तुशाल सिंह (31), प्रसून मिश्रा (30) की मदद से बीएलडब्ल्यू वाराणसी ने ईस्टर्न रेलवे कोलकाता को 96-85 अंक से पराजित किया। एयर फोर्स पर आर्मी रेड पुणे की 86-67 अंकों से जीत में जितेंद्रसिंह (23) व रिंकू (22) अच्छा खेलें।
इससे पहले स्पर्धा का रंगारंभ शुभारंभ डीजीपी डा. राजेंद्र कुमार मिश्रा, डिजियाना ग्रुप हेड तेजेंदर सिंह घुम्मन, ध्यानचंद अवार्डी राम कुमार, जीएसटी के सहायक आयुक्त शक्ति सिंह के आतिथ्य में हुआ। अतिथियों को मप्र बास्केटबाल संगठन के अध्यक्ष कुलविंदरसिंह गिल, सचिव अविनाश आनंद, लक्ष्मीकांत पटेल, सुनील हार्डिया, विनोद नायर, जितेंद्र मिश्रा, संदीप भंडारी, कुलदीप हार्डिया ने प्रतीक चिन्ह प्रदान किए। संचालन आसिफ अली ने किया। आभार प्रदर्शन प्रवेश हार्डिया ने माना।