बंगाली समाज ने किया नवमी पूजन, आज होगा सिंदूर दान
*शीतल भोग लगाकर की आरती, कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना भी इंदौर (नईदुनिया प्रतिनि;घिळर्-ऊि्
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sun, 25 Oct 2020 07:12:13 PM (IST)
Updated Date: Sun, 25 Oct 2020 07:12:13 PM (IST)

*शीतल भोग लगाकर की आरती, कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना भी
इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। बंगाली समाज ने रविवार को नवमी पर मां दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना की। मां के समक्ष प्रतीकात्मक बलि दी गई। सोमवार को सिंदूर दान के बाद विसर्जन किया जाएगा।
बंगाली क्लब दुर्गा पूजा कमेटी के सहप्रभारी शुभ्रतो मित्रा ने बताया कि देवी को बेल, दंत, काष्ठ से जागृत कर पूजा प्रारंभ हुई। इसके बाद महास्नान, आवरण पूजा, अंग पूजा, आयुध पूजा आदि शक्ति कुमारी पूजा हुई। इसके बाद कुष्मांडा, इक्षुदंड, रंभा फल का बलिदान हुआ। पुष्पांजलि, योग, हवन, आरती से पूजा समाप्त हुई। हवन में बेल पत्र के गुडुच का प्रयोग करके कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए की प्रार्थना की गई। शीतल भोग लगाकर मां की आरती की गई।
आज होगा विसर्जन
बंगाली एसोसिएशन इंदौर ईस्ट सुखलिया के तत्वावधान में बापट चौराहा स्थित डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी कम्युनिटी हॉल में नवमी का पूजन किया गया। कोषाध्यक्ष तरुण मोइत्रा ने बताया कि श्रद्धालुओं को भोग वितरण किया गया। सभी भक्त प्रसादी घर लेकर गए। सोमवार को महादशमी पूजा सुबह 8.30 बजे से होगी। इसके बाद दुर्गा का बोरन और सिंदूर दान किया जाएगा। शाम चार बजे विसर्जन के लिए बेटमा रवाना होंगे।