IRCTC: भारत गौरव ट्रेन दस दिनों में कराएगी रामेश्वरम, तिरुपति की यात्रा, 29 मई को इंदौर से होगी रवाना
IRCTC: 18700 रुपये में नौ रात 10 दिन का सफर, देवास- उज्जैन के यात्री हो सकेंगे सवार।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Wed, 19 Apr 2023 01:31:52 PM (IST)
Updated Date: Thu, 20 Apr 2023 08:12:56 AM (IST)

IRCTC इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। पर्यटकों के लिए भारत गौरव ट्रेन का संचालन किया जा रहा हैं। इसमें रामेश्वरम सहित पांच स्थानों पर घुमाया जाएगा। नौ रात और 10 दिनों में यह टूर पूरा होगा। इंदौर से यह ट्रेन 29 मई को रवाना होगी। इसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी हैं।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) पर्यटकों को इंदौर से रामेश्वरम और तिरुपति समेत पांच स्थानों पर घुमाने के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन 29 मई को जाएगी। नौ रातों और 10 दिन के इस टूर का प्रति व्यक्ति खर्च 18700 रुपये है। इंदौर से निकलने के बाद यह ट्रेन देवास, उज्जैन, शुजालपुर, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल और नागपुर के स्टेशनों से गुजरेगी। यहां के पर्यटक भी इस ट्रेन के लिए बुकिंग करवा सकते हैं। ट्रेन में सभी कोच स्लीपर श्रेणी के होंगे।
इन पर्यटन स्थलों व धार्मिक स्थलों पर जाएगी
यात्रा के दौरान लोगों को तिरुपति बालाजी मंदिर, पद्मावति मंदिर, रामेश्वरम का रामनाथस्वामी मंदिर, मदुरै का मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल, गांधी मंडपम, कन्याकुमारी मंदिर और त्रिवेंद्रम का पद्मानाभस्वामी मंदिर घुमाया जाएगा। इस ट्रेन के संबंध में आईआरसीटीसी की वेबसाइट या इंदौर स्टेशन के प्लेटफॉर्म-एक स्थित बुकिंग ऑफिस से जानकारी ली जा सकती है।
16 मई से इंदौर-पुरी यात्रा
इसके साथ ही 16 मई से आईआरसीटीसी इंदौर से पुरी की यात्रा करवा रहा हैं। यह टूर भी नौ रातों और 10 दिनों का होगा। इसके लिए भी जानकारी आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर मिल जाएगी।