
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में जम्मूतवी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए ब्लॉक प्रस्तावित किया गया है, जिसके कारण 13 और 15 जनवरी को इंदौर-उधमपुर ट्रेनें निरस्त रहेंगी। रतलाम मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए महू-बांद्रा स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाए हैं। साथ ही, बढ़ती मांग को देखते हुए इंदौर-जोधपुर और रणथंभोर एक्सप्रेस में अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़े गए हैं। यात्रा समय व अन्य विवरण पूर्ववत रहेंगे।
उत्तर रेलवे फिरोजपुर मंडल के जम्मुतवी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए ब्लाक प्रस्तावित किया गया है। जिसके चलते इंदौर-शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर-इंदौर ट्रेन को निरस्त किया गया है।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 13 जनवरी को इंदौर से चलने वाली इंदौर-शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर एक्सप्रेस और 15 जनवरी को शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर से चलने शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर-इंदौर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल ने महू-बांद्रा के बीच सप्ताह में दो दिन संचालित हो रही स्पेशल ट्रेने के फेरे बढ़ाए है। महू-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन (09302) प्रति बुधवार और शनिवार 29 जनवरी तक और बान्द्रा टर्मिनस-महू स्पेशल(09301) प्रति गुरूवार और रविवार को 30 जनवरी तक चलेगी। इस ट्रेन के आगमन-प्रस्थान के समय, ठहराव, कोच कंपोजिशन आदि में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
ट्रेनों में बढ़ती यात्री संख्या को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल द्वारा इंदौर-जोधपुर-इंदौर और रणथंभोर एक्सप्रेस में अस्थाई रूप से अतिरिक्त कोच जोड़े हैं। 31 जनवरी जोधपुर से चलने वाली जोधपुर इंदौर एक्सप्रेस(14801) और 3 फरवरी तक इंदौर से चलने वाली इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस(14802) में स्लीपर श्रेणी के तीन अतिरिक्त कोच लगेंगे।
वहीं 1 फरवरी से इंदौर से चलने वाली इंदौर-भगत की कोठी रणथंभोर एक्सप्रेस(12465) व 2 फरवरी तक भगत की कोठी से चलने वाली भगत की कोठी-इंदौर एक्सप्रेस(12466) में स्लीपर श्रेणी के तीन अतिरिक्त कोच लगेंगे।