Road Accident in MP: देर रात रेस लगा रहे थे दोस्त, आपस में टकराई बाइक, नीट के छात्र की मौत
खंडवा रोड़ पर बुधवार देर रात सड़क हादसे में नीट के छात्र की मौत हो गई। वह दोस्तों के साथ घुमने गया था। घुमते हुए आपस में रेस लगाने लगे और उनकी गाड़ियां आपस में टकरा गई। हादसे में तीन युवकों को चोट आई है।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Thu, 03 Jul 2025 07:53:34 PM (IST)
Updated Date: Thu, 03 Jul 2025 07:53:33 PM (IST)
देर रात रेस लगा रहे दोस्तों की बाइक टकराईनईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। खंडवा रोड़ पर बुधवार देर रात सड़क हादसे में नीट के छात्र की मौत हो गई। वह दोस्तों के साथ घुमने गया था। घुमते हुए आपस में रेस लगाने लगे और उनकी गाड़ियां आपस में टकरा गई। हादसे में तीन युवकों को चोट आई है। तेजाजी नगर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। तेजाजी नगर में सड़क हादसे में तीन दिन में तीसरी मौत है।
नीट की तैयारी कर रहा था अशोक
टीआइ देवेंद्र मरकाम के मुताबिक घटना खंडवा रोड़ स्थित पावर हाऊस के सामने की रात करीब तीन बजे की है।सेंधवा निवासी 22 वर्षीय अशोक पुत्र हरचंद सोलंकी की मौत हुई है। जबकि उसके दोस्त गोविंद बड़ोले (चाचरिया), गोकुल बघेल और मोतीलाल को चोट आई है। टीआइ के मुताबिक अशोक नीट की तैयारी कर रहा था।
सिर में चोट लगने से अशोक की मौत
रात करीब तीन बजे वह दोस्तों के साथ घुमने गया था। दो बाइक पर दो-दो युवक बैठे थे। चारों घुमते हुए बायपास की ओर जा रहे थे। बातचीत करते हुए आपस में रेस लगाने लगे। गाड़ियां असंतुलित होकर आपस में टकरा गई। सिर में चोट लगने से अशोक की मौत हो गई। उसके पिता की 2018 में हार्ट अटैक के कारण मौत हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें... AIIMS Bhopal ने बचाई एक और जिंदगी, गाइटर से जूझ रही बुजुर्ग महिला का सफल ऑपरेशन