Indore Railway Station: इंदौर। नईदुनिया प्रतिनिधि। जबलपुर मंडल में नान इंटरलाकिंग के कार्य कारण बिलासपुर-इंदौर ट्रेन प्रभावित होगी। मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि जबलपुर मंडल के कटंगी खुर्द और न्यू कटनी जक्शन खंड में दोहरीकरण के लिए नान इंटरलाकिंग का काम किया जाएगा। जिससे रतलाम मंडल की कुछ ट्रेन निरस्त रहेगी। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 08234 बिलासपुर इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 21 से 26 जून तक निरस्त रहेगी। जबकि गाड़ी संख्या 08233 इंदौर-बिलासपुर स्पेशल एक्स्प्रेस 22 से 25 जून तक निरस्त रहेगी।
3 जुलाई को शुरू होगी कोचुवेली एक्सप्रेस
प्रवक्ता के अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए काेचुवेली एक्सप्रेस को फिर से शुरू किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 02646 कोचूवेली इंदौर एक्सप्रेस 3 जुलाई से 6 नवंबर तक हर शनिवार को चलेगी। जबकि गाड़ी संख्या 02645 इंदौर कोचूवेली एक्सप्रेस 5 जुलाई से 8 नवंबर तक इंदौर से प्रति सोमवार को चलेगी। गाड़ी के आने-जाने के समय में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
एक अगस्त से गोवा जा सकेंगे यात्री,बुकिंग शुरू
देश की पर्यटन राजधानी कहे जाने वाले गोवा के लिए इंदौर से 1 अगस्त से सीधी फ्लाइट शुरू होगी। निजी उड़ान कंपनी इंडिगो ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। शुरुआती किराया 4300 रुपये रखा गया है। ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष हेमेंद्रसिंह जादौन के अनुसार कंपनी ने हमें सूचना दी है कि वह गोवा के लिए फिर से उड़ान शुरू करने जा रही है। विमान यहां से सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर उड़ान भरकर दोपहर दो बजकर 15 मिनट पर गोवा पहुंचेगा।
इस फ्लाइट की काफी मांग रहती है। कोरोना की दूसरी लहर के पहले यह उड़ान लगातार चल रही थी लेकिन गोवा में कोरोना के मामले बढ़ने से यात्रियों ने सफर करना कम कर दिया। जिससे कंपनी ने यह उड़ान बंद कर दी थी। अब फिर से कंपनी इसे शुरू करने जा रही है। इसके अलावा कंपनी एक जुलाई से अपनी कोलकाता,अहमदाबाद और जयपुर उड़ान को भी शुरू कर सकती है। इन शहरों के लिए भी काफी मांग रहती है। अभी इंदौर एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या कम हो गई हैं। अब केवल दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बैंगलुरु,बेलागावी और किशनगढ़ के लिए उड़ानें उपलब्ध है। इसमें से भी कुछ उड़ानें सप्ताह में तीन दिन हैं।