Electricity Bill Indore: सिंगल फेस घरेलू बिजली कनेक्शन पर दिया 16 लाख से ज्यादा का बिल
Electricity Bill Indore: शिकायत पर कंपनी बोली गलती से हुआ जारी। बिजली कंपनी के मनमाने बिल को कांग्रेस ने मुद्दा बना लिया है।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Tue, 06 Jul 2021 09:25:27 PM (IST)
Updated Date: Tue, 06 Jul 2021 09:25:27 PM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Electricity Bill Indore। धार रोड स्थित ग्रीन पार्क कालोनी में रहने वाली अकलीमा कलीम खान बिजली का बिल देखकर होश खोने वाली स्थिति में पहुंच गई। सिंगल फेस के उनके घरेलू कनेक्शन पर पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर ने 16 लाख 27 हजार 276 रुपये का बिल पहुंचा दिया। कुल 600 वर्गफुट के प्लाट पर बने उस मकान की कुल कीमत ही इतनी होगी जितना बिजली का बिल दिया गया। मामले में शिकायत हुई तो बिजली कंपनी ने छपाई की गलती होने की बात कही। बाद में बिल में सुधार किया गया।
कांग्रेस ने बिजली कंपनी द्वारा दिए जा रहे मनमाने बिल को मुद्दा बना लिया है। युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव सरफराज अंसारी ने आरोप लगाया कि ज्यादा बिल आने का यह अकेला मामला नहीं है। पूरे क्षेत्र में ही अरसे से ऐसे ही बिल बांटे जा रहे हैं। इससे पहले एक व्यक्ति को दिए गए बिल बिल के चालान पर उसे हार्ट अटैक आ चुका है और मौत हो चुकी है। मंगलवार को जिस घर को बिल दिया गया वहां सिंगल फेस का बिजली कनेक्शन है। सिर्फ बीते महीने लाकडाउन के कारण ही उपभोक्ता ने बिल नहीं चुकाया था।
एक महीने की देरी पर 20 हजार रुपये से ज्यादा सरचार्ज भी जोड़ा गया। रीडिंग का फोटो भी बिल पर नहीं छापा गया और मनमानी रीडिंग का बिल जारी कर दिया। बिजली कंपनी ने 16 लाख के बिल को लेकर कहा कि शिकायत के बाद दोपहर में ही बिल सुधार कर दे दिया गया है। कुल बिल 13 हजार 699 रुपये का है। छपाई की गलती और मीटर रीडिंग की बजाय मीटर नंबर साफ्टवेयर में डलने के कारण बिल कई गुना ज्यादा राशि का जेनरेट हुआ था। उसे ठीक कर दिया गया है।