Breaking News: इंदौर में तेज बारिश से गिरी दीवार, तीन लोगों की मौत, 1 युवक घायल
इंदौर में बारिश का कहर जारी है। ताजा मामला शहर के बिजलपुर (राऊ) इलाके का है जहां पानी की टंकी की दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। बता दें कि शिव सिटी में पानी की टंकी बन रही थी, तेज बारिश की वजह से वहां की दीवार गिर गई और चार लोग दब गए।
Publish Date: Mon, 18 Aug 2025 02:50:22 PM (IST)
Updated Date: Mon, 18 Aug 2025 02:52:03 PM (IST)
इंदौर में तेज बारिश से गिरी दीवार, तीन लोगों की मौतनईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर में बारिश का कहर जारी है। ताजा मामला शहर के बिजलपुर (राऊ) इलाके का है जहां पानी की टंकी की दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। बता दें कि शिव सिटी में पानी की टंकी बन रही थी, तेज बारिश की वजह से वहां की दीवार गिर गई और चार लोग दब गए। मृतकों में तीन लोग शामिल है। वहीं, एक युवक घायल बताया जा रहा है। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। राजेंद्र नगर पुलिस के अनुसार, यह घटना करीब 12.30 बजे हुई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, मृतकों के नाम गौतम, रामेश्वर और टीटू हैं। वहीं, घायक युवक का नाम सोहन बताया जा रहा है।
![naidunia_image]()
हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों में गौतम और रामेश्वर शामिल हैं। गौतम के परिवार में पिता, एक छोटा भाई और दो बहनें हैं। उनके पिता भी मकान निर्माण कार्य से जुड़े हैं। वहीं, रामेश्वर का परिवार भी मुश्किल हालात का सामना कर रहा है। पत्नी पहले ही उसे छोड़ चुकी है, बेटी पत्नी के साथ रहती है, जबकि बेटा उसके साथ रह रहा था।
टैंक में टाइल्स लगाने की योजना थी
मजदूर महादेव नायक ने बताया कि उसका बेटा सोहन भी हादसे में घायल हुआ है। सोहन को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महादेव ने बताया कि सोमवार को टैंक में टाइल्स लगाने की योजना थी, लेकिन उससे पहले ही यह दर्दनाक हादसा हो गया।