स्पेस तकनीकी में करियर के कई विकल्प
इसमें सेटेलाइट, स्पेस स्टेशन, स्पेसक्राफ्ट, स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्टचर इक्विपमेंट को डिजाइन करने का कार्य किया जाता है। स्पेस इंजीनियर का सबसे प्रमुख कार्य होता है। ये किसी भी स्पेस अभियान से जुड़े सभी इक्विपमेंट को डिजाइन करते हैं। यहां पर एयरोस्पेस, रोबोटिक्स, मटेरियल साइंस, कंप्यूटर इंजीनियरिंग के साथ ही मैकेनिकल और टेलीकाम इंजीनियरिंग जैसे कई फील्ड में इंजीनियर कार्य करते हैं। स्पेस रिसर्च में अलग-अलग फील्ड के विशेषज्ञ शामिल होते हैं। जैसे एस्ट्रोफिजिसिस्ट, बायोलाजिस्ट, बायोकैमिस्ट और बायोफिजिसिस्ट, जियोलाजिस्ट और एस्ट्रोबायोलाजिस्ट। ये सभी अपनी विशेषता के अनुसार कार्य करते हैं। आंतरिक्ष के क्षेत्र से जुड़ी गतिविधियों को नियंत्रित करने वाला ला है। इसमें देशों व कंपनियों के बीच समझौतों, संधियों, सम्मेलनों और संगठनों के नियमों की जानकारी हासिल की जाती है।
कई नई प्राइवेट कंपनियां आ रहीं
आज के समय में जिस तरह स्पेस में भीड़ बढ़ रही है, उसे देखते हुए स्पेस ला में अच्छा करियर विकल्प बन सकता है। स्पेस टूरिज्म सबसे तेजी से उभरता हुआ फील्ड है। इसमें अब कई नई प्राइवेट कंपनियां आ रही हैं। यहां पर युवाओं के लिए करियर बनाने का शानदार मौका है। आज के समय में स्पेस टूरिज्म के क्षेत्र में वर्जिन गेलेक्टिक, ब्लू ओरिजिन, ओरियन, स्पेसएक्स, ओरियन स्पैन और बोइंग जैसी कंपनियां लगी हुई हैं।