CA Result Indore: सीए फाइनल परिणाम घोषित, शहर के विद्यार्थियों ने मारी बाजी
CA Result Indore: सीए फाइनल परिणाम में शहर के शुभम जायसवाल प्रथम और भरत ज्ञानचंदानी रहे दूसरे स्थान पर।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Mon, 01 Feb 2021 10:36:03 PM (IST)
Updated Date: Mon, 01 Feb 2021 11:10:57 PM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि CA Result Indore। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) ने सोमवार को सीए फाइनल के परिणाम जारी किए। इंदौर से न्यू कोर्स में कुल 658 विद्यार्थी शामिल हुए थे, इसमें से 205 विद्यार्थी पास हुए। परिणाम 31.15 फीसद रहा। वहीं ओल्ड कोर्स में कुल 312 विद्यार्थी शामिल हुए थे, इसमें 90 विद्यार्थी सफल हुए। परिणाम 20.84 फीसद रहा। इंदौर से न्यू कोर्स में शुभम जायसवाल प्रथम स्थान पर रहे। दूसरे स्थान पर भरत ज्ञानचंदानी ने जगह बनाई। तीसरे स्थान पर ताहा जावादवाला एवं चौथे स्थान पर अंकिता चौधरी रही। पांचवे स्थान पर रजत सेठी रही। फाइनल ओल्ड कोर्स में यश करोदिया शहर में प्रथम रहे।
परीक्षा आगे बढ़ने से फायदा मिला
शहर में पहले नंबर पर रहे शुभम जायसवाल है कि कोरोना महामारी के कारण बार-बार परीक्षा की तारीख आगे बढ़ने से तैयारी के लिए और समय मिल गया। परीक्षा के दिनों में तबियत खराब हो गई थी लेकिन फिर भी डॉक्टर को दिखाने के बाद सभी पेपर की परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पहुंचा। अब जब बेहतर परिणाम आए हैं तो अच्छा लग रहा है कि मेहनत का फल मिला। पिता संजय जायसवाल मोबाइल शॉप संचालित करते हैं और माता राधा जायसवाल हाउसवाइफ हैं।
परीक्षा व्यवस्था होने से कोरोना का डर नहीं था
दूसरे स्थान पर रहे भरत ज्ञानचंदानी का कहना है कि कोरोना के कारण परीक्षा होने के पहले डर लग रहा था लेकिन आइसीएआइ ने इस बार परीक्षा केंद्रों पर बहुत अच्छी व्यवस्था करके रखी थी। पहला पेपर देने के बाद अगले पेपर की परीक्षा देने में किसी तरह का डर मन में नहीं था। मैं सप्ताहभर की एक साथ प्लानिंग कर लेता था। इसके बाद रिवीजन करता था। परीक्षा मई में होनी थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण आखिरकार नवंबर में परीक्षा हो पाए।
इस बार बेहतर परिणाम ने खुश किया
इंदौर ब्रांच के चेयरमैन सीए हर्ष फिरोदा ने बताया कि इस वर्ष कोरोना महामारी की वजह से सीए परीक्षा दो बार स्थगित होने के बाद नवंबर 2020 में हुई। साथ ही ऐसे विद्यार्थी जिन्हें कोरोना हुआ था या कोरोना के लक्षण थे उन्हें ऑप्ट आउट का ऑप्शन दिया गया था। हर्ष फिरोदा का कहना है कि इस बार के बेहतर परिणाम ने विद्यार्थियों को खुश कर दिया।
इन विद्यार्थियों को मिले इतने अंक
नए सिलेबस में शुभम जायसवाल को 496 अंक, भरत ज्ञानचंदानी को 486, ताहा जावादवाला को 482, आशीष जैन को 482, अंकिता चौधरी व रचित सेठी को समान 480 अंक मिले। वहीं ओल्ड सिलेबस में यश करोदिया को 424 अंक मिले।