कॉलगर्ल ने इंदौर में डाक्टर को निर्वस्त्र कर अश्लील वीडियो बनाया, रुपये मांगने के आरोप में पांच गिरफ्तार
ब्लैकमेलिंग: चाकू अड़ाकर मोबाइल,घड़ी और 4 हजार रुपये छीने, दोस्त को वीडियो भेज कर कहा वायरल कर देंगे।
By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Thu, 23 Dec 2021 11:52:40 AM (IST)
Updated Date: Thu, 23 Dec 2021 03:19:07 PM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। एमजीएम मेडिकल कालेज के डाक्टर को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। खजराना थाना पुलिस ने दो कॉलगर्ल सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपित डॉक्टर का निर्वस्त्र वीडियो बनाकर 10 लाख रुपयों की मांग कर रहे थे। आरोपितों ने 4 हजार नकद, घड़ी और मोबाइल छीन लिया था। आरोपित इसके पूर्व भी कईं लोगों को ब्लैकमेल चुके हैं।
टीआइ दिनेश वर्मा के मुताबिक डा. अमरदीप सिंह द्वारा शिकायत दर्ज करवाई थी कि दो माह पूर्व एक महिला ने एक युवती का नंबर दिया था। उसने बताया था कि यह युवती लड़कियां सप्लाई करती है। 9 दिसंबर को डाक्टर ने युवती को कॉल किया तो रिंग रोड (मयूर अस्पताल के पीछे) मिलने बुलाया। युवती डाक्टर को एक फ्लैट पर ले गई जहां पहले से एक लड़की मौजूद थी। कुछ देर बाद तीन बदमाश आ धमके और चाकू अड़ा दिया। डाक्टर को निर्वस्त्र किया और एक लड़की के साथ अश्लील वीडियो बना लिया।
आरोपितों ने उससे कहा कि तुम महिलाओं का शोषण करते हो। आरोपितों ने डाक्टर से मोबाइल, नकदी, स्मार्ट वॉच लूट ली और कहा 10 लाख रुपये देना वरना वीडियो वायरल कर बदनाम कर देंगें। दो दिन पूर्व आरोपितों ने डाक्टर के दोस्त सत्य के मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजा और कहा 10 लाख रुपयों का क्या हुआ। डाक्टर ने दोस्त को पूरा घटनाक्रम बताया और थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज करवाई। बुधवार को पुलिस ने दो महिला सहित राज तोमर, शुभम सारे, सोनू उर्फ सोहेल के खिलाफ केस दर्ज कर पांचों को गिरफ्तार कर लिया। टीआइ के मुताबिक आरोपितों से सामान जब्त कर लिया है। गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ चल रही है।
संभ्रांतों को ब्लैकमेल कर रहे थे आरोपित
आरोपितों ने संभ्रांत परिवार के कईं लोगों को ब्लैकमेल किया है। कईं लोगों ने बदनामी के डर से शिकायत भी नहीं की। पुलिस आरोपितों के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाल कर पीड़ितों को तलाशेगी।
एडिशनल डीपीसी राजेश रघुवंशी