कुबरेश्वर धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी इंदौर में खड़े ट्रक से टकराई, एक की मौत
इंदौर में कुबरेश्वर धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी का भीषण हादसा हो गया। बिचौली मर्दाना क्षेत्र में रात करीब साढ़े तीन बजे ओवरब्रिज पर एक तूफान गाड़ी खड़े हुए ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान मंटू पिता मुन्नालाल वर्मा निवासी इंदिरा नगर, खरगोन के रूप में हुई है।
Publish Date: Thu, 07 Aug 2025 10:13:48 AM (IST)
Updated Date: Thu, 07 Aug 2025 12:04:54 PM (IST)
हादसे में घायल लोगों को अस्पताल ले जाते लोग।HighLights
- टायर फटने के बाद ओवरब्रिज पर खड़ा था ट्रक।
- इसी से टकरा गई थी तेज रफ्तार कार।
- पुलिस ने ट्रक चालक को भी पकड़ लिया है।
इंदौर। इंदौर शहर के बिचौली मर्दाना क्षेत्र में रात करीब साढ़े तीन बजे ओवरब्रिज पर एक तूफान गाड़ी खड़े हुए ट्रक से टकरा गई। हादसे में तूफान गाड़ी में सवार 13 में से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए। इनमें से एक को कोई चोट नहीं लगी है। सभी घायलों को इलाज के लिए एमवायएच अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के मुताबिक ये सभी खरगोन जिले के निवासी हैं, जो कुबरेश्वर धाम से लौट रहे थे।
ऐसे हुआ हादसा
एक ट्रक टायर फटने की वजह से ओवर ब्रिज पर खड़ा हुआ था। देर रात कुबरेश्वर धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी का ड्राइवर ओवर ब्रिज पर ट्रक को देखकर रुक नहीं पाया। गाड़ी ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी। मौके पर ही मंटू पिता मुन्नालाल वर्मा निवासी इंदिरा नगर, खरगोन की मौत हो गई।
![naidunia_image]()
वह बीकॉम पीजी कॉलेज का छात्र था और पार्ट टाइम सब्जी का ठेला भी लगाता था। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर रास्ते को चालू करवाया। पुलिस ने ट्रक चालक को भी पकड़ लिया है।
![naidunia_image]()
हादसे में घायल हुए लोगों के नाम
- कीर्ति पति संतोष उम्र 35 साल निवासी मोतीपुरा खरगोन
- संदीप पिता अमर सिंह उम्र 34 साल निवासी जैत पुर खरगोन
- गौरव पिता बद्रीलाल उम्र 45 साल निवास इंदिरा नगर खरगोन
- संतोष पिता मोतीलाल उम्र 39 साल निवासी मोतीपुरा खरगोन
- मोहन पिता सखाराम उम्र 58 साल निवासी मोतीपुरा खरगोन
- वासुबाई पति आनंद राम उम्र 60 साल निवासी संजय नगर खरगोन
- विमलाबाई पति शंभू सिंह उम्र 60 साल निवासी इंदिरा नगर खरगोन
- मनु वर्मा पति कक्का उम्र 45 साल निवासी मोतीपुरा खरगोन
- विमला बाई पति सुरेश उम्र 40 साल निवासी मोतीपुरा खरगोन
- भगवती बाई पति बंसीलाल उम्र 40 साल निवासी मोतीपुरा खरगोन
- कंचन पति कर्मा उम्र 42 साल निवासी मोतीपुरा खरगोन