CAT Result Indore: 5 जनवरी को घोषित हो सकते हैं कैट के परिणाम
CAT Result Indore: आंसर शीट को देखकर विद्यार्थी अंदाजा लगा सकते हैं कि उनको कितने अंक प्राप्त होंगे।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Fri, 01 Jan 2021 04:54:53 PM (IST)
Updated Date: Fri, 01 Jan 2021 07:49:05 PM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि CAT Result Indore। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आइआइएम) इंदौर कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) के परिणाम 5 जनवरी तक घोषित कर सकता है। गुरुवार को परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी होने के बाद अब विद्यार्थी परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आंसर की आइआइएम इंदौर की आधिकारिक वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं। कैट 2020 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की पिछले महीने 8 दिसंबर 2020 को जारी की गई थी। इसके लिए 11 दिसंबर तक आपत्तियां प्राप्त की गई थी। इन आपत्तियों पर पूरी गहनता के साथ विचार करने के बाद फाइनल आंसर की जारी की गई।
पैटर्न बदलने से परिणाम में इस बार काफी अंतर आ सकता है
पूरी प्रक्रिया के बाद अब उपलब्ध फाइनल आंसर की के आधार पर जो उम्मीदवार 29 नवंबर को कैट परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे वे अब अपना स्कोर आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट की तारीख अभी घोषित नहीं की गई लेकिन पिछले पैटर्न के अनुसार कैट रिजल्ट आमतौर पर 4 जनवरी या 5 जनवरी को घोषित किया जाता है। अब फाइनल आंसर की उपलब्ध होने के साथ रिजल्ट इस सप्ताह के आखिर तक जारी होने की उम्मीद है। सभी उम्मीदवार रिजल्ट के बारे में नए अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर चेक करते रहें। विशेषज्ञ आकाश सेठिया का कहना है इस बार कैट नए पेटर्न पर ली गई थी। इस बार इस परीक्षा के परिणाम में भी काफी अंतर देखने को मिल सकता है। आंसर शीट को देखकर विद्यार्थी अंदाजा लगा सकते हैं कि उनको कितने अंक प्राप्त होंगे।