CBSE Board Exam 2024: 15 फरवरी से शुरू होगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा
CBSE Board Exam 2024: 10वीं का पहला पेपर 21 फरवरी को हिंदी का होगा, वहीं 12वींं का पहला पेपर 15 फरवरी को इंटरपिनर्शिप का होेगा।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Tue, 13 Feb 2024 01:35:00 PM (IST)
Updated Date: Tue, 13 Feb 2024 01:57:37 PM (IST)
15 फरवरी से शुरू होगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षाHighLights
- सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने जा रही है।
- इस बार इंदौर में सीबीएसई के 35 से अधिक परीक्षा केंद्र बने है, जहां पर 30 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
- परीक्षाओं का समय सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक रहेगा।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर CBSE Board Exam 2024। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने जा रही है। इस परीक्षा के लिए शनिवार से एडमिट कार्ड भी स्कूल से जारी किए जा रहे है। 10वीं का पहला पेपर 21 फरवरी को हिंदी का होगा, वहीं 12वींं का पहला पेपर 15 फरवरी को इंटरपिनर्शिप का होेगा। इस बार इंदौर में सीबीएसई के 35 से अधिक परीक्षा केंद्र बने है, जहां पर 30 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षाओं का समय सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक रहेगा।
जानकारी के अनुसार,
सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूलों में जनवरी में ही कोर्स पूरा कर लिया गया था। इसके बाद से टेस्ट, रिवीजन का दौर जारी है। शनिवार से सभी स्कूलों से एडमिट कार्ड जारी होने शुरू हो गए है। इसके साथ श्रेणी सुधार के लिए जिन परीक्षार्थी ने फार्म भरे थे, उनके एडमिट कार्ड भी आ चुके है। गत वर्ष जिन परीक्षार्थियों को पूरक में पूरक मिली थी, उनके कार्ड भी संंबंधित स्कूलों में पहुंच चुके है। सभी केंद्रों पर ऑबजर्वर भी नियुुक्त हो चुके है।
10वीं की परीक्षाएं 13 मार्च तक चलेगी
10वीं की
परीक्षा 21 फरवरी को हिंदी के पेपर के साथ शुरू होेगी। दूसरा पेपर 26 फरवरी को अंंग्रेजी का होगा। तीसरा पेपर 2 मार्च को साइंस का होगा। 7 मार्च को सोशल साइंस का पेपर और 11 मार्च को मैथ्स का पेपर होगा। अंंतिम पेपर 13 र्मा को आइटी का होगा। इसी तरह 12वीं का पहला पेपर 15 फरवरी को इंटरपिनर्शिप का होगा। 19 फरवरी को हिंदी कोर, 22 फरवरी को अंगरेजी, 27 को केमेस्ट्री, 4 मार्च को फिजिक्स, 9 मार्च को मैथ्स, 12 को फिजिकल एजुकेशन, 18 मार्च को इकोनामिक्स, 19 मार्च को बायोलाजी, 23 मार्च को एकाउंट, 27 मार्च को बिजनेस स्टडी, 2 अप्रैल को टीपी और सीएस का अंतिम पेपर होगा।
एक घंटा पहले पहुंचे परीक्षा केंद्र
सीबीएसई बोर्ड ने जो निर्देश जारी किए है। उसके अनुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा केंंद्र सुबह 9.30 बजे तक पहुंचना होगा। सुबह 10.15 बजे पेपर पढ़ने और समझने के लिए मिल जाएगा। 10.30 बजे से पेपर शुरू होगा और दोेपहर 1.30 बजे खत्म होगा। सीबीएसई के सीटी कार्डिनेटर उत्तम कुमार झा नेे बताया कि परीक्षा की सभी तैयारी पूरी हो चुकी है।