मच्छर या खटमल के काटने से नहीं फैलता एड्स
इंदौर। एड्स की जानकारी ही इससे बचाव का सबसे बेहतर तरीका है। एचआईवी नामक वायरस मनुष्य की रोग
By
Edited By:
Publish Date: Sat, 08 Dec 2018 04:00:12 AM (IST)
Updated Date: Sat, 08 Dec 2018 04:00:12 AM (IST)
इंदौर। एड्स की जानकारी ही इससे बचाव का सबसे बेहतर तरीका है। एचआईवी नामक वायरस मनुष्य की रोग प्रतिरोधक क्षमता नष्ट कर देता है। इसके फैलने के कारण सभी को पता होना चाहिए। यह बात शासकीय निर्भयसिंह पटेल विज्ञान महाविद्यालय में संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता डॉ.एमएस होरा ने कही। कॉलेज में एड्स पर कार्यशाला का आयोजन किया गया था। उन्होंने बताया समाज में आज भी कई भ्रांतियां फैली हुई हैं। छूने से, आपसी मेल-जोल से, मच्छर या खटमल के काटने से, साथ रहने या उठने-बैठने, साथ खाना खाने से एड्स नहीं होता। एचआईवी से सुरक्षा के उपाय करना बेहद जरूरी हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।