Indore News: रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने की मालवा क्षेत्र में चल रही रेल परियोजनाओं की समीक्षा
Indore News: अनिल कुमार लाहौटी ने वरिष्ठ अधिकारियों से की चर्चा।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Wed, 03 May 2023 02:14:29 PM (IST)
Updated Date: Wed, 03 May 2023 02:14:29 PM (IST)

Indore News: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ अनिलकुमार लाहोटी ने बुधवार को इंदौर में मालवा क्षेत्र में चल रही रेल परियोजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र, रतलाम मंडल के डीआरएम रजनीश कुमार सहित पश्चिम रेलवे के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
चेयरमैन बनने के बाद लाहोटी का पहली बार इंदौर पहुंचे। यहां उन्होंने पश्चिम रेलवे द्वारा चलाई जा रही रेल परियोजनाओं की समीक्षा बैठक ली। इसमें बारी-बारी से इंदौर से जुड़ी रेल परियोजनाओं के कार्यों की प्रगति पर वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की गई। समीक्षा के दौरान इंदौर-दाहोद रेल परियोजना को जल्द पूरा करने और अन्य बाधाओं को दूर करने पर विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही महू सनावद के बीच किए जा रहे हैं, गेज परिवर्तन की समीक्षा भी की गई। इसमें अब तक हुई प्रगति की जानकारी अधिकारियों ने दी।
प्लेटफार्म पर सुबह से हुई सफ़ाई
चेयरमैन के आगमन को देखते हुए पश्चिम रेलवे और रतलाम रेल मंडल ने इंदौर रेलवे स्टेशन पर तैयारियां शुरू कर दी गई थी। स्टेशन पर विशेष साफ-सफाई के कार्य सुबह से ही शुरू हो गए थे। प्लेटफार्म के साथ पार्किंग क्षेत्र की साफ-सफाई की गई थी। दोपहर तक मशीनें चलती रही थी।
चेयरमैन द्वारा इंदौर और लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन नवनिर्माण प्रोजेक्ट पर भी चर्चा की गई। उल्लेखनीय है कि इंदौर रेलवे स्टेशन का नव निर्माण किया जाना हैं। इसके लिए 1000 करोड़ का प्रावधान किया गया हैं।पश्चिम रेलवे ने रेलवे बोर्ड को इसका प्रस्ताव भेजा है। स्वीकृति के बाद नव निर्माण कार्य शुरू होगा।