Chalte-Chalte Indore: श्श्श्श्श... शांत रहिए वरना मंत्रीजी की नींद टूट जाएगी
Chalte-Chalte Indore: दिलचस्प तो यह है कि सोते मंत्रियों के वीडियो ने खुद सोते रहने वाली कांग्रेस को भी नींद से जगा दिया है।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Sat, 16 Mar 2024 12:27:49 PM (IST)
Updated Date: Sat, 16 Mar 2024 12:27:49 PM (IST)
वीडियो ग्रैबChalte-Chalte Indore: चलते-चलते, उज्ज्वल शुक्ला
राजनीति और सत्ता का नशा कभी-कभी इतना गहरा हो जाता है कि वह भरी सभा में नींद में बदल जाता है। ऊपर से जब पेट गले-गले तक भरा हुआ हो तो नींद और भी गहरी हो जाती है। फिर सामने चाहे प्रधानमंत्री देश को जगाने की बात कर रहे हों, लेकिन सियासत के नशे की नींद है कि कमबख्त खुलती ही नहीं। कुछ ऐसा ही बीते दिनों इंदौर के रवींद्र नाट्य गृह में हुए एक कार्यक्रम में हुआ। यहां कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट और विजय शाह की नींद का आलम देखिए कि ये माननीय जनता के सपनों को भाड़ में झोंककर अपने स्वयं के सपने देखने के लिए गजब की गहरी नींद सोते रहे। जब मंत्री ही सो रहे हों तो संतरी यानी अधिकारियों की नींद तो और भी गहरी होना लाजिमी है, इसलिए कुछ अधिकारी भी टप्पे खाते रहे। उधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जगाने की बात कर रहे हैं, इधर उनकी बात को जनता तक पहुंचाने वाले मंत्री सो रहे हैं। दोनों मंत्रियों के शयन का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है। इस नींद को प्रधानमंत्री तक पहुंचते देर नहीं लगेगी। दिलचस्प तो यह है कि सोते मंत्रियों के वीडियो ने खुद सोते रहने वाली कांग्रेस को भी नींद से जगा दिया है। अब कांग्रेसी भी इस पर जमकर चुटकी ले रहे हैं।
रातोंरात बदल गए कांग्रेसियों के प्रोफाइल व डीपी
बीते दिनों जब पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के भाजपा में जाने की चर्चा चली, तो इंदौर के कई कांग्रेस नेताओं ने भी भगवा पोस्टर, बैनर और फोटो तैयार करवा लिए थे। मगर नाथ कांग्रेस में ही बने रहे और ऐन वक्त पर इन नेताओं की किरकिरी हो गई। अब जब पूर्व विधायक संजय शुक्ला और विशाल पटेल ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है, तो बहती गंगा में कई कांग्रेसियों ने भी अपने हाथ धो लिए। जो नेता कमल नाथ के साथ भाजपा में जाने की तैयारी कर रहे थे, उनमें से कई अब चुपचाप भाजपा में शामिल हो गए। एक नंबर विधानसभा क्षेत्र के सर्वेश तिवारी, जीतू शर्मा, अनुकूल अवस्थी, टंटू शर्मा जैसे कई नेताओं ने रातोंरात इंटरनेट मीडिया पर अपनी प्रोफाइल व डीपी बदलकर खुद के भाजपाई होने की जानकारी वायरल कर दी। अब जल्द ही एक नंबर में बड़ा जलसा करके सैकड़ों कांग्रेसियों की भाजपा में एंट्री कराने की योजना भी बन रही है।
छोड़ने की वजह जीतू से नाराजगी तो नहीं!
लोकसभा चुनाव से पहले
मध्य प्रदेश में कांग्रेस को लग रहे झटके कम होने का नाम नहीं ले रहे। दिग्गज नेता लगातार कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा के साथ हो रहे हैं। विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस ने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी, किंतु वे अपने नेताओं को संभाल नहीं पा रहे। कांग्रेस से सबसे अधिक नेताओं ने उनके कमान संभालने के बाद ही पलायन किया है। इंदौर में ही कई कांग्रेस नेता भगवा ब्रिगेड में शामिल होकर जय श्रीराम बोलने लगे हैं। इंदौर से पूर्व विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल, अंतर सिंह दरबार व पंकज संघवी जैसे नेता भी अब भगवा खेमे में हैं। संघवी ने तो पटवारी पर कई आरोप लगाकर पार्टी छोड़ी। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि कहीं ये नेतागण पटवारी से व्यक्तिगत नाराजगी के चलते तो कांग्रेस छोड़ने पर मजबूर नहीं हो गए!
अव्यवस्थाओं से ज्यादा नेता-सेलिब्रिटी के आने की चर्चा
शिव महापुराण के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा हर वर्ष सीहोर में रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन करते हैं। पिछले दो-तीन वर्षों से यह महोत्सव अव्यवस्थाओं, यातायात जाम, भीड़ की वजह से चर्चा में रहता आया है। किंतु इस बार महोत्सव का एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है। इस बार भीड़-भड़क्के की नहीं बल्कि यहां पहुंच रहे अतिथियों, सेलिब्रिटियों की चर्चा हो रही है। यहां पहुंचने वालों में इंदौर के नेता और प्रमुख हस्तियां भी शामिल हैं। कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री, अभिनेता, स्वामी रामदेव, मालवी भाभी प्रतीक्षा नैय्यर आदि ने महोत्सव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सात दिवसीय आयोजन में हर दिन दो से तीन लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की बात कही गई है। रुद्राक्ष महोत्सव में एक करोड़ से अधिक रुद्राक्ष को अभिमंत्रित भी किया गया।