Online Fraud Indore: ओएलएक्स पर ठगी, बदमाशों ने बुलेट बेचने के नाम पर बुलवाए 41 हजार
Online Fraud Indore: पुलिस ने फोन नंबर के आधार पर भरतपुर, राजस्थान के तीन लोगों पर केस दर्ज किया है।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Mon, 28 Jun 2021 04:08:49 PM (IST)
Updated Date: Mon, 28 Jun 2021 04:08:49 PM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Online Fraud Indore। भंवरकुआं स्थित एक गर्ल्स होस्टल में रहने वाली दीपिका पुत्री जितेन्द्र सिंह ने ओएलएक्स के माध्यम से हुई आनलाइन धोखाधड़ी के मामले में शिकायत की है। मामले में भंवरकुआं थाना पुलिस ने नंबर के आधार पर जांच के बाद ताहिर पुत्र अली मोहम्मद निवासी फरीदाबाद हरियाणा, सर्फुद्दीन पुत्र रहीम निवासी भरतपुर राजस्थान और वारिस पुत्र फारख निवासी भरतपुर राजस्थान के खिलाफ केस दर्ज किया है।
भंवरकुआं थाना पुलिस के मुताबिक छात्रा ने लिखित में आवेदन दिया था, जिसमें उसने बताया कि ओएलएक्स पर बुलेट का विज्ञापन देखा था। 50 हजार रुपये में बुलेट मिल रही थी तो उन्होंने मोबाइल 9828869348 और 9828651040 पर बात की। इसके बाद उन्होंने आधे रुपये पेटीएम के माध्यम से ट्रांसफर करने के लिए कहे। छात्रा ने 27 फरवरी 2019 को 25 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। गाड़ी आने के बाद बाकी रुपये भेजने की बात हुई। इसके बाद 28 फरवरी को फिर से मोबाइल नंबर 9549612721 से फोन आया और कहा कि गाड़ी का पार्सर रास्ते में अटक गया है, इसलिए 15000 रुपये और भेजने पड़ेंगे।
युवती ने फिर से रुपये भेज दिए। इसके बाद 5600 रुपये और मांगे वह भी खाते में भिजवा दिए। इसके बाद युवती ने कई बार फोन किया लेकिन बाइक नहीं आई। युवती ने बताया कि वह मूल रूप से जावरा जिला रतलाम की रहने वाली है। यहां पर रहकर वह पढ़ाई कर रही है। पुलिस ने शिकायत के बाद केस दर्ज किया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। आरोपित अलग-अलग राज्यों से हैं, जो इसी तरह की ठगी के मामलों को अंजाम देते हैं।