
Chetichand Festival : इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। सिंधी समाज 2 अप्रैल को चेटीचंड पर्व मनाएगा। भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव पर समाज शाम पांच बजे छत्रीपुरा से भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा निकालेगा। अखिल भारतीय सिंधु सभा के महामंत्री सुनील वाधवानी ने बताया कि छत्रीबाग स्थित झूलेलाल मंदिर में सुबह 8 बजे अखंड पाठ की समाप्ति होगी। फिर मीठे चावल का भोग लगाया जाएगा। चेटीचंड उत्सव समिति के अशोक खूबानी ने बताया कि शाम को शोभायात्रा निकाली जाएगी।
शोभायात्रा दौरान लोगों को परेशानी न हो, इसलिए कुछ रास्तों को डायर्शन किया गयाहै। डायवर्शन पाइंट संजय सेतु से राजमोहल्ला, गंगवाल बस स्टैंड की ओर जाने के लिए मृगनयनी, इमली बाजार, जिंसी, बड़ा गणपति की ओर सभी प्रकार के वाहन आ जा सकेंगे। नगर निगम चौराहे से मरीमाता चौराहा, मरीमाता चौराहा से उज्जैन की ओर तथा महेशगार्ड लाइन किला रोड होकर एयरपोर्ट की ओर वाहन आ जा सकेंगे। धार तरफ से आने वाले वाहन चालक जो एबी रोड या पलासिया की तरफ जाना जाहते हैं वे गंगवाल बस स्टैंड, महूनाका, कलेक्टोरेट के सामने से पलसीकर चौराहा, टावर चौराहा होकर भंवरकुआं तथा अग्रसेन चौराहा की ओर आ जा सकेंगे। महूनाका पुराना आरटीओ रोड से आना जाना कर सकेंगे।
यहां वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित - जुलूस के समय मालगंज से नंदलालपुरा चौराहे तक यातायात पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। राजवाड़ा बैंक टी से यशवंत रोड की ओर, पीपली बाजार से राम लक्ष्मण बाजार की ओर, मच्छी बाजार से यशवंत रोड की ओर, कलेक्टोरेट से हरसिद्धि, मच्छी बाजार की ओर, जी.सच्चानंद से नृसिंह बाजार की ओर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। वहीं जुलूस में शामिल होने वाले लोगों के लिए छत्रीबाग स्थित माहेश्वरी स्कूल मैदान में वाहन पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।
गूंजे आयोलाल झूलेलाल के जयघोष, निकली शोभायात्रा

इंदौर। चेटीचंड उत्सव समिति एवं हिंदू संस्कृति मंच द्वारा शुक्रवार सुबह सिंधी कालोनी में बहराणा साहिब की शोभायात्रा निकाली गई।इसमें 101 महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थी। युवा भी मार्ग में डांडिया रास की प्रस्तुति दे रहे थे। बैंड़-बाजों की स्वरलहरियों पर सिंधी समाजजनों ने भी नृत्य की प्रस्तुति दी। इस दौरान आयोलाल-झूलेलाल के जयकारे सतत गूंज रहे थे। चेटीचण्ड उत्सव समिति एवं हिंदु संस्कृति मंच संयोजक अशोक खुबानी, दयालदास ठाकुर एवं हरीश डाबानी ने बताया कि शोभायात्रा की शुरूआत सिंधी कालोनी स्थित झूलेलाल मंदिर पर सुबह 5 बजे लता पुरस्वानी की टीम द्वारा बहराणा साहिब सजाकर की गई। इसके पश्चात वरिष्ठजनों की मौजूदगी में भगवान झूलेलाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण व ज्योत प्रज्जवलित कर शोभायात्रा प्रारंभ की गई।यात्रा स्वामी प्रीतमदास दरबार मार्ग, सिंधी कालोनी होते हुए साधुवासवानी नगर पर समाप्त हुई। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, विधायक मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़, अजय शिवानी, गुलाब ठाकुर, प्रकाश लालवानी, सुनील वाधवानी, सरिता बेहरवानी, लता पुरस्वानी मौजूद थी।