बचपन रौंदा, जिंदगी थमी... लसूड़िया और रावजी बाजार में दर्दनाक हादसे
लसूड़िया थाना क्षेत्र में भी कार सवार साढ़े तीन साल के बच्चे को रौंदता हुआ निकल गया। बच्चे की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस कार और चालक को ढूंढ रही है। मर्ग कायम किया गया है। टीआइ तारेश सोनी के मुताबिक बायपास स्थित वेस्ट प्राइस के समीप की है। साढ़े तीन वर्षीय कृष भागचंद्र सोन बहन के साथ सड़क पार कर रहा था।
Publish Date: Thu, 14 Aug 2025 02:31:48 AM (IST)
Updated Date: Thu, 14 Aug 2025 02:31:48 AM (IST)
लसूड़िया और रावजी बाजार में दर्दनाक हादसेनईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र में भी कार सवार साढ़े तीन साल के बच्चे को रौंदता हुआ निकल गया। बच्चे की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस कार और चालक को ढूंढ रही है। मर्ग कायम किया गया है। टीआइ तारेश सोनी के मुताबिक बायपास स्थित वेस्ट प्राइस के समीप की है। साढ़े तीन वर्षीय कृष भागचंद्र सोन बहन के साथ सड़क पार कर रहा था।
भीड़ जमा हुई लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया
बहन तो आगे निकल गई लेकिन कृष कार की चपेट में आ गया। कार चालक रौंदता हुआ फरार हो गया। मौके पर भीड़ जमा हो गई लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया। कृष का पिता भागचंद्र लेकर बैठा रहा। एमबीए छात्र कृष्णपाल आगे आया और बच्चे को नजदीकी अस्पताल ले गया। डाक्टर ने बचाने की कोशिश की लेकिन बच्चे की मौत हो गई।
बाइक चालक की गिरने से मौत
रावजी बाजार थाना क्षेत्र में बाइक चालक सलीम मंसूरी की मौत हो गई। मदीनानगर निवासी 51 वर्षीय सलीम पुत्र मुबारिक मंसूरी सरवटे बस स्टैंड के समीप गिरा था। रोशन सोलंकी और उसके साथी अंकित प्रजापति,अनीष कौशल ने अस्पताल भिजवाया पर सलीम की मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें... सतना में दिनदहाड़े गोलीकांड, कान छूकर निकली मौत, GRP का "एक्शन मोड" ऑन