Children Death in Indore Ashram: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। अनाथ आश्रम युगपुरुष धाम बौद्धिक विकास केंद्र में पांच मानसिक दिव्यांग बच्चों की मौत हो गई थी। बुधवार को तीन बच्चों का अंतिम संस्कार पंचकुइया मुक्तिधाम में किया गया। इन बच्चों की सोमवार और मंगलवार को मृत्यु हुई थी।
आश्रम में सोमवार और मंगलवार को मृत बच्चों में से तीन का बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया। इसमें मृतक सात वर्षीय आकाश की मां रानी भी पहुंच गई थी। वह अपने भाई के साथ मंगलवार रात ही इटारसी से इंदौर पहुंची थी। वहीं दो अन्य बच्चे अनाथ थे।
बता दें कि आकाश की मौत आश्रम में ही सोमवार रात करीब 11 बजे हुई थी। वहीं तीन वर्षीय गोविंद और 14 वर्षीय दीया उर्फ रानी की मौत मंगलवार दोपहर को हुई थी। आकाश की मां रानी ने बताया कि हमें मंगलवार सुबह आकाश की मौत के बारे में सूचित किया गया। हम मंगलवार रात को ही इटारसी से आ गए थे।
पंचकुइया मुक्तिधाम में तीन शवों को एक साथ दफनाया गया।
आकाश का अंतिम संस्कार किया तब रानी फूट-फूट कर रोने लगीं और आगे बात नहीं कर पाई। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने आर्थिक रूप से कमजोर रानी की वित्तीय सहायता करना चाही, पर रानी ने मना कर दिया।
आश्रम के एक के बाद एक पांच बच्चों की मौत की घटना के बाद जिला प्रशासन जागा और शहर में संचालित सभी आश्रम, छात्रावास और कोचिंग संस्थानों में किचन और पेयजल की जांच के निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम को सात दिन में जांच कर कलेक्टर आशीष सिंह को रिपोर्ट सौंपनी होगी।
ऐसे संस्थान जहां पर कामन किचन है और अधिक संख्या में लोग भोजन करते हैं, की भी जांच के निर्देश दिए हैं। यहां पर किचन और पेयजल की गुणवत्ता की जांच की जाएगी।
सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में इसकी जांच कर सात दिन में कलेक्टर को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। जांच दल में एसडीएम के अलावा नगरीय क्षेत्र में निगम के स्वास्थ्य अधिकारी, फूड सेफ्टी आफिसर तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल रहेंगे।