इंदौर। नईदुनिया प्रतिनिधि
गंगवाल बस स्टैंड स्थित सुलभ कॉम्प्लेक्स के इस्तेमाल पर 10 रुपए लेने की शिकायत मिलने पर संचालक के खिलाफ 10 हजार रुपए का स्पॉट फाइन किया गया है। बुधवार को क्षेत्रीय व्यापारियों से चर्चा के लिए पहुंचे निगमायुक्त के समक्ष लोगों ने इसकी शिकायत की थी। व्यापारियों ने बताया कि सुलभ कॉम्प्लेक्स संचालक बच्चों से भी टॉयलेट इस्तेमाल करने के बदले शुल्क वसूलता है, जबकि बच्चों को शुल्क से छूट मिलना चाहिए। दोनों शिकायतों के आधार पर तत्काल आयुक्त ने कार्रवाई के निर्देश दिए।
निगमायुक्त स्वच्छ भारत मिशन 2018 के तहत इंदौर को दोबारा नंबर एक बनाने और व्यावसायिक संगठन के साथ टॉक शो में हिस्सा लेने गंगवाल बस स्टैंड स्थित आईआईएम ऑफिस गए थे। वहां राजमोहल्ला क्षेत्र के दुकानदार भी उनसे मिलने पहुंचे थे। टॉक शो के दौरान आयुक्त ने व्यापारियों से पूछा कि आपके क्षेत्र से कचरा संग्रहण शुल्क जमा करवाया गया है या नहीं? इस पर जवाब मिला कि उनके क्षेत्र में कचरा संग्रहण शुल्क वसूली के लिए अब तक कोई व्यक्ति नहीं आया। इस पर आयुक्त ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जोन-15 के क्षेत्रीय सहायक राजस्व अधिकारी एमएस तोमर को निलंबित कर दिया।
दुकानदार भी अलग-अलग रखें गीला और सूखा कचरा
आयुक्त ने बताया कि निगम द्वारा व्यावसायिक क्षेत्रों में प्रतिदिन सुबह, शाम और रात में सफाई करवाई जा रही है। दुकानदार रात में दुकान की सफाई कर कचरा सड़क पर फेंक देते हैं। इससे गंदगी फैलती है। दुकानदार दुकान में दो तरह के डस्टबिन रखें। एक में वे सूखा और दूसरे में गीला कचरा डालें। आयुक्त ने क्षेत्र में लिटरबिन लगने की जानकारी भी ली। व्यापारियों ने बताया कि लिटरबिन लग चुके हैं। आयुक्त ने उन्हें चेताया कि दुकान का कचरा लिटरबिन में न डालें बल्कि निगम की ओर से कचरा कलेक्शन के लिए आने वाले वाहन में ही डालें। नागरिकों ने क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट बंद होने की शिकायत की जिस पर संबंधित अफसरों को तत्काल लाइट चालू करने के निर्देश दिए। कुछ नागरिकों ने बताया कि उनके क्षेत्र में कचरा इकट्ठा करने वाला वाहन अलग-अलग समय पर आता है। आयुक्त ने दरोगा को निर्देश दिए कि वह सुनिश्चित करे कि वाहन तय समय पर ही कचरा लेने जाएं। कुछ लोगों ने कचरा वाहन में आए सहायक की शिकायत की कि वह कचरा नहीं लेता। आयुक्त ने निर्देश दिए कि सभी सहायक बुजुर्ग और विकलांगों से कचरा लेकर वाहन में डालें। वार्ड 71 के पार्षद भरत पारख ने बताया कि आयुक्त ने दुकानदारों और व्यापारियों को अपने क्षेत्र और शहर को साफ-सुथरा रखने की शपथ भी दिलवाई।