स्वच्छता का संदेश घर-घर पहुंचे, संदेश देने के लिए प्रेरक नियुक्त
* 5 दिवसीय कार्यक्रम प्रारंभ * अच्छा काम करने वाले प्रेरक स्वच्छता सेनानी के रूप में होंगे पुरस्कृत इ
By
Edited By:
Publish Date: Thu, 10 Sep 2015 04:00:52 AM (IST)
Updated Date: Thu, 10 Sep 2015 04:00:52 AM (IST)

* 5 दिवसीय कार्यक्रम प्रारंभ
* अच्छा काम करने वाले प्रेरक स्वच्छता सेनानी के रूप में होंगे पुरस्कृत
इंदौर। शहर को पूरी तरह से स्वच्छ बनाने के लिए जिला प्रशासन ने एक अनूठी पहल करते हुए स्वच्छता संग्राम अभियान शुरू किया है। अभियान के तहत स्वच्छता के प्रति अलख जगाने के लिए 100 से अधिक प्रेरक नियुक्त किए गए हैं। इन प्रेरकों के 5 दिवसीय प्रशिक्षण की शुरूआत बुधवार सुबह पंजाब अरोड़वंशीय धर्मशाला नाथ मंदिर रोड पर हुई। कलेक्टर पी. नरहरि, जिला पंचायत सीईओ आशीषसिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष कविता पाटीदार, उपाध्यक्ष गोपालसिंह चौधरी विशेष रूप से मौजूद थे। बताया गया कि प्रेरकों द्वारा गांव-गांव जाकर स्वच्छता का संदेश घर-घर पहुंचाया जाएगा। नागरिकों को प्रेरित किया जाएगा कि जिनके घर में शौचालय हैं, वे उनका उपयोग करें। जहां नहीं हैं वे अपने घर में शौचालय बनाएं। आसपास स्वच्छता का वातावरण बनाएं। अगले वर्ष 31 मार्च तक पूरे जिले को खुले में शौच से मुक्त कराने का लक्ष्य तय किया गया है। 100 से अधिक युवा अपने-अपने गांव में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीषसिंह के अनुसार अच्छा काम करने वाले प्रेरक को स्वच्छता सेनानी के रूप में पुरस्कृत किया जाएगा। दल व पंचायत को भी पुरस्कृत किया जाएगा। अभी तक 100 से अधिक जनप्रतिनिधियों ने डेढ़ सौ शौचालय दान देने का संकल्प लिया है। अक्षम परिवारों को शौचालय दान करने वालों को स्वच्छता शिरोमणी से अंलकृत किया जाएगा। दानदाता जिस गांव में शौचालय दान करेंगे वहां उनका नाम अलग से बोर्ड बनाकर लिखा जाएगा। उन्हें जिला स्तर पर सम्मानित भी किया जाएगा।