इंदौर। टेलीविजन और बॉलीवुड में शहर की कई प्रतिभाएं नाम कमा रही हैं मगर गरिमा जैन ने एक कदम आगे बढ़कर साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में पांव जमा लिए हैं। दो तमिल-तेलुगु फिल्मों में अभिनय कर चुकी गरिमा की डिमांड इतनी बढ़ गई है कि उन्हें हर वीक नया ऑफर मिल रहा है। अपनी फिल्मों के कुछ गाने भी गरिमा खुद गा रही हैं। एक कार्यक्रम में शिरकत करने शहर आ रही गरिमा ने सिटी लाइव से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अपने व्यू शेयर किए।
'मिसेज कौशिश की पांच बहुएं' से टीवी सीरियल की शुरुआत करने वाली गरिमा इन दिनों 'महाभारत, ये हैं मोहब्बतें, मैं ना भूलूंगी' में काम कर रही हैं। इससे पहले वे 'हाउसवाइफ सब जानती है, बालिका वधू, टाइमआउट और पलकों की छांव में' में भी काम कर चुकी हैं। खास बात ये है कि उन्होंने एक्टिंग, सिंगिंग की तमाम उपलब्धियां महज दो साल में हासिल की हैं।
बहुत नर्वस थी पहले दिन
गरिमा बताती हैं तेलुगु फिल्म की पहले दिन की शूटिंग के दौरान वे बहुत नर्वस थीं। एक तो उन्हें तेलुगु नहीं आती थी दूसरे साउथ में शूटिंग का पूरा माहौल बहुत अलग होता है। लिप्सिंग और हावभाव को समझकर शूटिंग की। मगर कुछ दिन बाद सब ठीक हो गया। तमिल पहले से आती थी इसलिए तेलुगु सीखने में ज्यादा दिक्कत नहीं आई। हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु के साथ गरिमा फ्रेंच, गुजराती और मराठी भाषाएं भी जानती हैं। वे कथक की ट्रेंड डांसर है। 9 मिनट 2 सेकंड में हजार चक्कर लगाने के लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज है। गरिमा बेटी बचाओ अभियान की ऑफिशियल ब्रांड एम्बेसडर भी हैं।
दलेर मेंहदी के म्यूजिक डायरेक्शन में अपकमिंग हिंदी मूवी के लिए गा चुकी गरिमा ने इससे पहले कुछ साउथ इंडियन फिल्मों और जिंगल्स में भी गाया है। कई प्रोडक्ट्स के विज्ञापनों में काम कर चुकी गरिमा समाजसेवा में भी गहरी रुचि रखती हैं। करियर के शुरुआती दौर में ही वो 40 बच्चों के पालन-पोषण का खर्च भी उठा रही हैं।
(फोटो है)