इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि, CLAT 2021 Indore News। देशभर के विधि कालेजों और विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए होने वाली संयुक्त विधि प्रवेश परीक्षा (क्लैट) के परिणाम गुरुवार को जारी हुए। इसमें आल इंडिया रैंक 26 पर इंदौर की सार्राह सिंगापुरवाला ने जगह बनाने में सफलता पाई है। शहर के दिव्यांशु अग्रवाल को 71वीं रैंक और वेदिका चावला को 248 रैंक प्राप्त हुई है। विद्यार्थी उम्मीद जता रहे थे कि बुधवार शाम तक परिणाम जारी हो जाएंगे लेकिन देर रात तक भी परिणाम वेबसाइट पर देखने को नहीं मिले। वेबसाइट खोलने में भी परेशानी आती रही। कंसोर्टियम आफ नेशनल ला विश्वविद्यालय बेंगलुरूु की वेबसाइट https://consortiumofnlus.ac.in/ पर परिणाम देखे जा सकते हैं।
एनएलयू बेंगलुरू में प्रवेश लेना चाहती है सार्राह
आल इंडिया 26वीं रैंक पर रही सार्राह सिंगापुरवाला ने बताया कि हार्ड वर्क और पढ़ाई के लिए एक सोर्स पर विश्वास करने से सफलता मिली है। उनका कहना है कि परीक्षा की तैयारी के लिए अलग-अलग नोट्स का उपयोग नहीं करना चाहिए। जनरल नालेज के लिए रोजाना अखबार पढ़ने की आदत बनाना चाहिए। सार्राह ने 12वीं के बाद एक साल का ड्राप लेकर क्लैट की तैयारी की है। अब वे नेशनल ला यूनिवर्सिटी (एनएलयू) बेंगलुरू में प्रवेश लेना चाहती है। पिता शब्बीर सिंगापुरवाला बिजनेसमैन है और माता ताहिरा सिंगापुरवाला हाउसवाइफ है। परीक्षा के विशेषज्ञ आशीष नायक का कहना है कि इस वर्ष यूजी और पीजी कोर्सेस के लिए देशभर से करीब 70 हजार विद्यार्थी क्लैट में शामिल हुए थे। शहर से करीब 1100 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा 23 जुलाई को आफलाइन हुई थी और रात नौ बजे प्रश्न पत्र भी जारी कर दिए गए थे। 24 जुलाई रात नौ बजे तक विद्यार्थी इस पर आपत्ति दर्ज करा सकते थे। फाइनल प्रश्न पत्र 27 जुलाई को रात करीब 9.30 बजे जारी किए गए थे।